Raja Murder Case: सोनम और राज की पुलिस हिरासत का आखिरी दिन, शिलांग कोर्ट में आज होगी पेशी

Sonam and Raj in Court: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के पुलिस हिरासत का आज आखिरी दिन है. शनिवार को दोपहर 3 बजे के बाद दोनों की शिलांग कोर्ट में पेशी होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनम और राज की कोर्ट में पेशी

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में आरोपी उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) की पुलिस हिरासत का आज आखिरी दिन है. सोनम और राज, दोनों को शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा. मेघालय पुलिस सूत्र ने इसकी जानकारी दी है. मामले में मेघालय एसआईटी (Meghalaya SIT) अभी भी जांच कर रही है और फिलहाल इंदौर में है. बता दें कि इंदौर में शिलांग पुलिस की जांच में मदद के लिए स्पेशल क्राइम ब्रांच भी मदद कर रही है.

गाजीपुर में भी मेघालय एसआईटी

सोनम और राज की दो दिन की पुलिस हिरासत शनिवार को खत्म हो रही है. इसके बाद इन्हें दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लगातार जांच की जा रही है. कई एंगल से मामले में जांच हो रही है. मेघालय एसआईटी अभी भी जांच जारी रखने के लिए इंदौर में डेरा डाले हुए है. इसके अलावा, सूत्रों की मानें, तो मेघालय एसआईटी की एक और टीम बयान दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गई है. जांच का फोकस सोनम के गायब हुए काले बैग, आभूषण और फोन पर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Hawala: हवाला क्या है? कैसे होता है इस कारोबार में लेनदेन, भारत में कैसे शुरू हुआ ये धंधा

Advertisement

हवाला एंगल भी आ रहा चर्चा में

राजा हत्याकांड मामले में हवाला मामले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर राजेश दंडोतिया ने कहा कि यह सब इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है और शिलॉंग पुलिस उसे खुद कर रहीं है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें सिर्फ असिस्ट कर रहीं है. हालांकि, शिलॉंग पुलिस के इन्वेस्टिगेशन पर जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी. इसके पहले इंदौर पुलिस ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Murder Case Investigation Day 4: इंदौर में सोनम-राजा केस में शिलांग पुलिस की जांच जारी, क्राइम ब्रांच कर रही मदद