Monsoon in MP: 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, IMD ने बताया इस तारीख तक पहुंचेगा मानसून

Monsoon Update: मध्य प्रदेश में जल्द ही प्री-मानूसन की बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, मानूसन भी 15 जून तक पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्य प्रदेश में लगातार आ रहीं नम हवाओं के कारण प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में आधे से ज्यादा प्रदेश में प्री-मानसून (Pre-Monsoon) की बारिश दर्ज की गई है.

आज भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर और विदिशा समेत 25 जिलों के लिये मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert of Rain) जारी किया है, जबकि रीवा, मऊगंज, सिवनी, सीधी, बालाघाट समेत 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेदार हवा चलने और वज्रपात (Lightning) की संभावना है.

Advertisement

प्रदेश में 10 जून के बाद मानसूनी हलचल तेज होने की संभावना है. इसके बाद प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 15 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

14 साल का रिकॉर्ड टूटा! इस बार नहीं पड़ी नौतपे की मार

मध्य प्रदेश में इस बार मौसम (MP Weather) ने पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 14 वर्षों के मुकाबले इस बार का नौतपा (Nautapa) सबसे ज़्यादा ठंडा रहा है. नौतपे के दौरान अत्यधिक तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है, जो बीते सालों के मुकाबले सबसे कम है.

Advertisement

कब से कब तक था नौतपा?

भोपाल में इस साल का नौतपा बीते सोमवार को समाप्त हो गया. 25 मई से 2 जून तक चलने वाले नौतपा ने इस बार तापमान के लिहाज से नया रिकॉर्ड बना दिया. बीते 14 साल में यह सबसे 'ठंडा' नौतपा रहा. इन 9 दिनों में दिन का औसत अधिकतम तापमान महज 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नौतपा में सिर्फ एक दिन ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सका. इसकी विदाई भी आंधी और हल्की बौछारों के साथ हुई. इसने गर्मी और उमस को गायब कर दिया. जहां नौतपे के दौरान आम तौर पर भीषण गर्मी और हीट वेव के अलर्ट जारी होते थे तो वहीं, इस बार लगभर हर दिन 30 से 35 जिलों में बारिश के अलर्ट जारी रहे.

ये भी पढ़ें- Breast Cancer in Men: पुरुष में स्तन कैंसर का दुर्लभ मामला आया सामने, MP के चिकित्सा जगत में मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article