Rain-Hail Alert: MP में गिरे ओले, गरज-चमक के साथ बारिश, 11 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, पारा 10 डिग्री लुढ़का

MP Rain-Hail Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ ओले गिरने का का दौर चल रही है. रविवार को दमोह में तेज बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hailstorms Rain Alert: मध्य प्रदेश के दमोह में ओलावृष्टि हुई.

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत में इन दिनों ओले, बारिश और आंधी का दौर चल रहा है. बीते दिन मध्य प्रदेश के छतरपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, डिंडौरी, विदिशा, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, उमरिया समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं राजधानी भोपाल में भी बूंदाबांदी देखने को मिला. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कई में लू का अलर्ट जारी किया है. हालांकि 11 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है. 

MP के इन जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल,  सिंगरौली, सागर और देवास में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छा सकते हैं. हालांकि इन जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा.

MP के कई जिलों में हुई बारिश

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर चल रहा है. जबलपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, सिवनी, उमरिया समेत कई जिलों में बारिश हुई. भोपाल में बूंदाबांदी देखने को मिला.

10 डिग्री लुढ़का नौगांव में पारा

IMD के अनुसार, छतरपुर के नौगांव में एक ही दिन में 10 डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़क गया. यहां शनिवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस था, जो लुढ़ककर रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 6 डिग्री सेल्सियस, सिवनी में 2 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 3.4 डिग्री सेल्सियस  की गिरावट रिकॉर्ड की.

Advertisement

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: DC के साथ GT को भी झटका! दिल्ली को हराकर RCB ने छीन ली गुजरात से नंबर 1 का ताज, मुंबई टॉप 3 में शामिल

ये भी पढ़े: GT vs RR: गुजरात और राजस्‍थान के बीच मुकाबला, सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

Advertisement


 

Topics mentioned in this article