MP Heavy Rain-Lightning Alert: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो (MP Rain) रही है. बीते दिन भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश हुई. दरअसल, प्रदेश ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है. साथ ही एक अन्य टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार, 2 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
MP के इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज नीमच, मंदसौर, रतलाम, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी है. 115.6 mm से लेकर 204.4 mm तक पानी गिरेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
जानें कहां कितनी हुई बारिश?
बीते दिन दतिया, भोपाल, जबलपुर, रीवा, बालाघाट, टीकमगढ़, उमरिया, मऊगंज, गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर, रायसेन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सीधी, नरसिंहपुर, शिवपुरी, मंडला, आगर-मालवा, देवास, सीहोर समेत 25 जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान बालाघाट में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिरा. इसके अलावा सीधी में सवा इंच, श्योपुर-सिवनी में 1 इंच, बैतूल, शिवपुरी-मंडला में पौन इंच और पचमढ़ी-छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में आधा इंच तक बारिश हुई.
उफान पर नदी-नाले
बता दें कि तेज बारिश से पूरा मध्य प्रदेश जलमग्न हो गया है. यहां नदी-नाले उफान पर है. अधिकांश जलप्रपात में पानी आ गया है, इससे निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा है. बारिश से शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में जल-जीवन प्रभावित हो गया है. कई जगहों पर पानी भरने से रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे गांव वालों का शहर से संपर्क टूट गया है.
बैतूल जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश के बीच सतपुड़ा डैम के 7 गेट 2 -2 फीट खोल दिए गए हैं. वहीं 11578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. भारी मात्रा में जल निकासी से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और नादिया घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बता दें कि मंगलवार को जिले में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 21 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें कि जिले में अब तक 182 मिमी बारिश हो चुकी है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है.
ये भी पढ़े: Mysterious Sound: डिंडौरी में कई KM तक रहस्यमयी आवाजों की गूंज, इलाके में दहशत का माहौल