Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश पर मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में झमाझम बारिश हुई. मंगलवार, को छिंदवाड़ा, शिवपुरी, श्योपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Monsoon 2024 Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है. प्रदेश में लगातार झमाझम बारििश हो रही है, जिसके चलते पूरा एमपी खुशनुमा हो गया है. वहीं आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश में तेज बारिश के आसार है. दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. वहीं सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जबकि पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई.

इधर, मंगलवार, 9 जुलाई को छिंदवाड़ा, शिवपुरी, श्योपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा. 

रायसेन और मंडला से गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के मुताबिक, नार्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर और साउथ राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन रायसेन और मंडला होते हुए गुजर रही है, जिसके  चलते पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. 

आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, खंडवा,निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, अनूपपुर और अशोकनगर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बीते दिन नरसिंहपुर और पचमढ़ी में तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, धार में 23.1 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 23.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

Advertisement

आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत

सोमवार को इंदौर में आकाशीय बिजली ने एक मजदूर की जान ले ली. दरअसल, नीमच से आए मजदूर अथर्व कॉलोनी की छत पर नहा रहा था. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मजदूर जोहेद की मौत हो गई. हालांकि लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े: Coal Scam:निलंबित IAS रानू साहू समेत दो हाई प्रोफाइल आरोपियों को SC से मिली जमानत

Topics mentioned in this article