यात्रियों को परेशान करने वाले ऑटो चालकों को रेलवे पुलिस ने पकड़ कर पीटा, लॉकअप में किया बंद

MP News in Hindi: रीवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशान करने वाले दो ऑटो चालकों को जीआरपी ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. कई बार समझाने के बाद भी वो आदत नहीं छोड़ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) में शुक्रवार को जीआरपी के एक एसआई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्लेटफॉर्म के अंदर घुसकर यात्रियों को परेशान करने वाले दो ऑटो चालकों को पकड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद जीआरपी ने थाने ले जाते समय उनको जमकर पीटा. जीआरपी पुलिस ऑटो वालों को लंबे समय से रेलवे स्टेशन के अंदर घुसकर यात्रियों को परेशान न करने की हिदायत दे रही थी, लेकिन ऑटो चालक मानने के लिए तैयार नहीं थे.

कैमरे के सामने उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. बाद में उन्होंने बताया कि वह पिछले लंबे समय से ऑटो चालकों को रेलवे स्टेशन के अंदर आने से मना कर रहे थे. वो दोनों ऑटो चालक स्टेशन के अंदर रहते थे. जब कोई ट्रेन आती थी तो यात्रियों को परेशान करते थे. इन ऑटो चालकों ने स्टेशन में लंबे समय से आतंक मचा रखा था.

Advertisement

प्लेटफॉर्म पर आकर वह यात्रियों को जबरन ऑटो में घुसा लेते थे. पुलिस ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने. तब शुक्रवार को जीआरपी ने दो ऑटो चालकों को पकड़ लिया.

Advertisement

सौरभ शर्मा के परिजनों को मिली जमानत

वहीं, मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के परिजनों को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उनकी मां, पत्नी, मौसरे जीजा और साले को 10 लाख के बॉन्ड पर बेल दी है. हालांकि, सौरभ की जमानत याचिका पर अभी फैसला नहीं हुआ है. ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की थी और अब तक 100.36 करोड़ रुपए की कुर्की और जब्ती की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: स्कूल में पूर्व छात्रों ने प्रिंसिपल को जमकर पीटा, सिर में आए 5 टांके

Topics mentioned in this article