Indian Railway: रेल मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी: जल्द बिछेगी छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर के बीच रेल लाइन 

Indian Railway Track Experiment: नई रेल लाइन बिछने से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और सागर के बीच परिवहन की सहूलत बढ़ेगी. इस रेल परियोजना से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Trains: लोकसभा (Lok Sabha) में रेलवे संशोधन विधेयक (Railway Amendment Bill) के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) से नरसिंहपुर (narsinghpur) होते हुए सागर तक नई रेल लाइन बिछाने के संबंध में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए नया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य जल्द स्वीकृत किया जाएगा.

गौरतलब है कि सांसद बंटी विवेक साहू ने इस रेल परियोजना को लेकर संसद में आवाज उठाई थी. इसके साथ ही वे सांसदों के शिष्टमंडल के साथ रेलमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की. तब सांसदों ने क्षेत्रीय विकास और यातायात सुगमता के लिए इस नई रेल लाइन की आवश्यकता पर जोर दिया था.

पहाड़ी क्षेत्र को बायपास करने का होगा नया एलाइनमेंट

रेलमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित रेल लाइन के रास्ते में एक पहाड़ी क्षेत्र आता है, जो परियोजना में बाधा बन सकता है. इस चुनौती को देखते हुए, पहाड़ी क्षेत्र को बायपास करने के लिए नया एलाइनमेंट तैयार किया जाएगा. रेलमंत्री ने सांसदों को भरोसा दिलाया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा.

लोकसभा में सांसद बंटी साहू ने उठाया था मुद्दा

सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में कहा कि छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेल लाइन से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि यह परियोजना आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए परियोजना में आवश्यक सुधार की मांग की थी.

Advertisement

जल्द होगी डीपीआर की स्वीकृति

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि रेलवे इस परियोजना की डीपीआर को जल्द स्वीकृत करेगा और निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी.

क्षेत्रीय विकास में होगी मदद

नई रेल लाइन बिछने से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और सागर के बीच परिवहन सुगमता बढ़ेगी. यह रेल परियोजना व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः- सुरक्षा बल के इस जवान ने अपने साथी की चुरा ली इंसास राइफल व गोलियां, फिर की फिरौती की मांग, अब मिली ऐसी सजा

छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेल लाइन क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. रेलवे का यह प्रयास स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः- एमपी गजब है: यहां ढाबे पर चल रहा था नर्सिंग एग्जाम, नकल माफिया के कारनामों से ऐसे उठा पर्दा

Topics mentioned in this article