Rail Accident: मेंटेनेंस के दौरान दो मशीनों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत, चार कर्मचारी हुए घायल

Rail Accident in MP: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों मशीनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मेंटेनेंस कार्य पूरी तरह रुक गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rail Accident in Madhya Pradesh:  मध्य प्रदेश के नीमच शहर के नजदीक हिंगोरिया फाटक पर सोमवार दोपहर रेलवे मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक पर काम कर रही रेलवे की टैपिंग मशीन और टावर व्हीकल (निरीक्षण यान) की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों मशीनों पर सवार चार रेलवे कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों मशीनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मेंटेनेंस कार्य पूरी तरह रुक गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टैपिंग मशीन पहले से ट्रैक पर खड़ी थी, तभी मंदसौर की दिशा से आ रहा टावर व्हीकल अनियंत्रित होकर उससे जा टकराया. मशीन संचालन में लापरवाही को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-  नक्सल मुक्त हुआ बालाघाट! कमांडर दीपक सहित 6 माओवादियों ने डाले हथियार, पढ़ें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया था, जिसे बहाल करने के प्रयास तेजी से जारी है. रेलवे प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.  चश्मदीद देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त बहुत तेज आवाज आई, जिससे आस-पास खड़े लोगों में दहशत देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- 1 करोड़ के इनामी कमांडर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का सरेंडर, AK-47 और इंसास राइफल सहित हथियार डाले

Advertisement