Rahul Gandhi Bhopal Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 जून को भोपाल दौरे पर हैं. यहां राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे. 2023 में कांग्रेस की करारी हार के बाद मध्यप्रदेश में संगठन को नई दिशा देने की कोशिश जा रही है यह कार्यक्रम उसी का हिस्सा है. सृजन अभियान के अलावा राहुल गांधी भोपाल में कई बैठकें भी लेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (PCC Chief) जीतू पटवारी ने लिखा है कि "देश के हृदय प्रदेश की धरती पर जननायक राहुल गांधी का हृदय से स्वागत है. कांग्रेस के विचार और संस्कार को संगठन के सिद्ध संकल्प से नई ऊर्जा देने के लिए हम आतुर हैं. साझा प्रयासों का यह अभियान, अब बनेगा मध्य प्रदेश की नई पहचान."
ऐसा है राहुल गांधी का दौरा कार्यक्रम
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा. कांग्रेस कार्यालय में ही दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे. इस सत्र में सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
दोपहर 02:30 से 04:00 बजे रवीन्द्र भवन में AICC के प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों का अधिवेशन होगा. इसमें संगठन सृजन अभियान की रूपरेखा और कार्ययोजना को विस्तार से साझा किया जाएगा.
गुजरात से शुरू हुआ है ये अभियान
कांग्रेस के सबसे खराब परफॉरमेंस वाले राज्य गुजरात में राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी. यह कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट है, जो अब मध्यप्रदेश और हरियाणा में शुरू होने जा रहा है. इसके तहत दिल्ली से हर जिले के लिए दूसरे राज्य के किसी सीनियर लीडर को एमपी में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, दिल्ली से 61 ऑब्जर्वर के साथ एमपी कांग्रेस भी हर जिले के लिए 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी. 5 लोगों की टीम एक जिले में दौरे करेगी.
संगठन सृजन अभियान के तहत ऑब्जर्वर जिलों में जाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिये मजबूत दावेदारों का पैनल तैयार AICC को सौंपेंगे, इसमें दावेदारों की विचारधारा, पार्टी के प्रति समर्पण, संपर्क देखा जाएगा, कांग्रेस का दावा है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया से पारदर्शिता आयेगी और सिफारिशों पर नियुक्ति नहीं होगी. इसके साथ ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं और भितरघातियों पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Bhopal Visit: पीएम मोदी के बाद भोपाल में राहुल गांधी का दौरा, जानिए कैसा है प्रोग्राम
यह भी पढ़ें : Eid al-Adha 2025: ईद से पहले भोपाल में सुल्तान-ताज समेत 50+ बकरे चोरी, पुलिस परेशान, देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की सौगात; जनजातीय गौरव को मिली पहचान, जानिए कौन हैं राजा भभूत सिंह?
यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS IPL 2025 Final: पंजाब के किंग्स vs बेंगलुरु के रॉयल्स, आज कौन बनेगा IPL का नया सरताज?