राहुल गांधी से मिले सिंधिया, जानें क्या है इसके मायने

Rahul Gandhi and Scindia Meeting: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक दो पुराने दोस्तों की मुलाकात की खबरें सुर्खियों में हैं. संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई. जानें पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rahul Gandhi and Scindia Meeting: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक दो पुराने दोस्तों की मुलाकात की खबरें सुर्खियों में हैं. दरअसल, संसद भवन में मंगलवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी सांसद शामिल हुए. संसद के इस संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति ने संबोधित भी किया. लेकिन इस बीच सबकी नजर वहां ठहर गई जब सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दो पुराने दोस्त आपस में बात करते हुए दिखाई दिए. दरअसल, संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई. 

दोनों दिग्गज नेता राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह के टिप्पणी कर रहे हैं. हुआ यूं कि  कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी आमने-सामने आ गए. इस दौरान गांधी और सिंधिया ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और आपस में बात भी की. 

Advertisement

सिंधिया और राहुल जब बात कर रहे थे उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पास में खड़े थे. जबकि बाकी कांग्रेस नेता भी इस दृश्य को देखकर अचंभित रह गए. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या गुफ्तगू हुई इसे लेकर कुछ सामने नहीं आया है. 

Advertisement

कभी थे दोस्त अब ‘सियासी दुश्मन'…

गांधी और सिंधिया की ऐसी तस्वीरें करीब चार साल बाद सामने आई है. दोनों नेता कभी पक्के मित्र हुआ करते थे, लेकिन मध्य प्रदेश में साल 2020 में हुए सियासी उलटफेर के बाद दोनों नेताओं के रास्ते अलग हो गए थे. सिंधिया ने 2020 में अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था. उनके इस कदम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. इसके बाद से दोनों ही नेता एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी बन गए. सिंधिया अब मोदी कैबिनेट में संचार विभाग के मंत्री के तौर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में हुए ये बड़े फैसले, जानिए साय सरकार के मंथन से क्या निकला?

Topics mentioned in this article