Rewa News: हज यात्रियों से मिले हज कमेटी के अध्यक्ष वारसी, धार्मिक सफर को लेकर कही ये बात

MP News: मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी रीवा में हज यात्रा करके आए यात्रियों से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होते हुए लोगों से पेड़ लगाने की अपील की. जानें एक पेड़ मां के नाम अभियान पर वारसी ने क्या कहा..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rewa News: हज यात्रियों से मिले हज कमेटी के अध्यक्ष वारसी, धार्मिक सफर को लेकर कही ये बात.

MP Haj Committee: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh)  हज कमेटी (MP Haj Committee) के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी एक दिवसीय दौरे पर रीवा (Rewa) पहुंचे. रविवार को वारसी जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान किड्स कैरियर कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति पेड़ लगाए. अगर आज हमने पेड़ नहीं लगाया, तो भविष्य में लाखों करोड़ों रुपये होने के बाद भी हमें जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

लोगों से वृक्षारोपण की अपील की

'एक पेड़ मां के नाम' यह हमारी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके चलते हमने इंदौर में 'गिनीज बुक' में भी नाम दर्ज कराया है. आज अपनी मां के नाम हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. अगर आपने अपनी मां के नाम से पेड़ लगाया है, तो आप उस पेड़ की देखभाल ठीक उसी तरीके से करेंगे, जैसे आप अपनी मां की करते हैं. इसका मतलब आज लगाया पेड़ आगे चलकर फल और छाया देगा."

ये भी पढ़ें- गुरुर थाने में धरने पर बैठी कांग्रेस MLA संगीता सिन्हा, पुलिस के हाथ-पांव फूले, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

"हज के सफर को आसान बनानें की करेंगे कोशिश"

वहीं, उन्होंने रीवा से 44 हाजियों के हज यात्रा से लौट के आने के बाद उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए. इस बीच रफत ने कहा, "मुस्लिम धर्म में पांच चीज जरूरी हैं. उनमें से एक है हज, इसलिए जिसके पास भी पैसे हैं उसे एक बार अपने जीवन में हज यात्रा जरूर करनी चाहिए. हज का सफर मशक्कत का सफर है, मुश्किलों का सफर है. इसी सफर को हम हज कहते, यह सफर मुश्किलों भरा सफर होता है, इसको हम आसन बनाने की कोशिश करेंगे. हर मुसलमान का सपना होता है,हज में जाने का रीवा से जो 44 हज यात्री गए थे. कार्यक्रम के अंत में कहा हम सबको मिलकर देश की तरक्की भलाई के लिए काम करना चाहिए."

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh :बाढ़ के बीच से शव ले जाना बनी मजबूरी, पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी