एमपी में प्री बोर्ड एग्जाम में क्यों नहीं थम रहा पेपर लीक का सिलसिला ? देर रात संस्कृत का पेपर भी आउट

MP Pre Board Paper Leak : मध्य प्रदेश में इन दिनों प्री बोर्ड के एग्जाम जारी है. वहीं, उज्जैन के बाद रतलाम में 12वीं कक्षा का पेपर लीक हो गया. देर रात कक्षा 10 वीं के संस्कृत विषय का भी पेपर लीक हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MPBSE Pre Board Papers Leak : मध्य प्रदेश में प्री बोर्ड एग्जाम में पेपर लीक का सिलसिला शुरु हो चुका है. उज्जैन के बाद अब रतलाम से पेपर लीक की खबर सामने आई है. जहां इन दिनों बोर्ड के एग्जाम को लेकर छात्र जोरों से तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, प्री बोर्ड एग्जाम के दौरान एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं. रतलाम में गुरुवार को  12वीं कक्षा के लेखाशास्त्र का पेपर लीक हुआ है. वहीं, देर रात 10 वीं कक्षा के संस्कृत विषय का पेपर भी एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था. लीक हो रहे पेपर से छात्रों के बीच चिंता हैं. वहीं, MPBSE की परीक्षा प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यू ट्यूब के जरिए लीक हो रहे पेपर!

बता दें, एमपी में बीते 16 जनवरी से 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हुई थी. लेकिन उज्जैन में पेपर की तय तारीख से दो दिन पहले ही छात्रों के पास पेपर पहुंच गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया,इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यू ट्यूब के जरिए ये पेपर छात्रों तक पहुंचे हैं. उज्जैन में बुधवार को हुए 10वीं के विज्ञान का पेपर और 12वीं का साइंस और मैथमेटिक्स का पेपर मंगलवार रात ही लीक हो गया था.

Advertisement

पेपर लीक पर NDTV से बोले DEO

पेपर लीक के मसले पर NDTV ने बीते दिन उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा (DEO) से बात की, तो उन्होंने पेपर लीक के केस को गंभीर बताया. शर्मा ने ये भी कहा कि ये सिर्फ स्टूडेंट्स का टेस्ट है. इस तरह के पेपर लीक से कोई नुकसान नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM मोहन के हाथों भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन, 154 करोड़ में बना है 2900 मीटर लंबा Flyover

Advertisement

ये भी पढ़ें-एक करोड़ के इनामी चलपति के बाद 25 लाख का इनामी प्रमोद भी हुआ ढेर, 16 नक्सलियों के शव बरामद