विश्व प्रसिद्ध पुरवा वाटरफॉल में आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने परिजनों की मदद से बचाई जान

रीवा जिले के प्रसिद्ध पुरवा वाटरफॉल में उस समय अफरा‑तफरी मच गई, जब एक लड़की सुरक्षा दीवार पार कर 300 फीट गहरी खाई के किनारे पहुंच गई. शादी तय होने के तनाव में उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन सैलानियों, सुरक्षा कर्मियों, पुलिस और परिजनों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Purwa Waterfall Incident: रीवा जिले के प्रसिद्ध पुरवा वाटरफॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घूमने आई एक लड़की अचानक सुरक्षा दीवार पार कर 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई के बिल्कुल किनारे जाकर खड़ी हो गई. परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन लड़की शादी नहीं करना चाहती थी. इसी तनाव में उसने जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और परिजनों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.

सुरक्षा वाल पार कर खाई के किनारे पहुंची लड़की

सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित मशहूर पुरवा वाटरफॉल में शुक्रवार दोपहर एक लड़की अचानक सुरक्षा वाल के दूसरी ओर चली गई. वह सीधे खाई के बेहद नजदीक जाकर खड़ी हो गई, जहां से नीचे 300 फीट से ज्यादा गहराई थी. यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद सैलानी घबरा गए और सुरक्षा कर्मी भी सकते में आ गए.

सैलानियों और गार्डों ने बातों में उलझाकर रोका

लड़की को किनारे खड़ा देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आवाज दी और उसे किसी तरह बातों में लगाने की कोशिश की. सुरक्षा कर्मियों और सैलानियों ने लगातार उससे संवाद बनाए रखा ताकि वह कोई गलत कदम न उठा सके. इसी बीच पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई.

पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे

सेमरिया थाना पुलिस तुरंत पुरवा वाटरफॉल पहुंची और लड़की के परिजनों को भी बुलाया गया. पुलिस और परिवार के पहुंचने तक सुरक्षा कर्मी लड़की का ध्यान भटकाते रहे. हालांकि जब परिजनों ने अपनी बेटी को खाई के बिल्कुल मुहाने पर खड़ा देखा, तो माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया.

Advertisement

सूझबूझ से बचाई गई लड़की की जान

सेमरिया पुलिस, मौके पर मौजूद लोग और लड़की के परिवार ने मिलकर लगातार उसे समझाया. काफी देर बातचीत के बाद लड़की भावुक हुई और आखिरकार पुलिस की ओर बढ़ आई. इस तरह मिलजुलकर की गई सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

एसडीओपी उमेश प्रजापति ने दी जानकारी

घटना के बाद सेमरिया के एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि लड़की तनाव में थी और समय रहते उसे रोक लिया गया. पुलिस ने पूरे मामले की पुष्टि की और कहा कि आगे भी ऐसे स्थानों पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा.

Advertisement