हरदा में तनाव, शहर सील, 50 से ज्यादा गिरफ्तार... करणी सेना पर कार्रवाई का विरोध जारी

HARDA NEWS: हरदा में करणी सेना पर हुई पुलिस कार्रवाई के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. धारा 144 लागू कर शहर सील किया गया है, 50 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. सोशल मीडिया पर एसपी का वीडियो वायरल है, प्रशासन ने रिपोर्ट भोपाल भेजी है. राजपूत समाज के लोग हरदा के लिए रवाना हैं, कांग्रेस ने लाठीचार्ज की निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: हरदा में करणी सेना के सदस्यों पर पुलिस लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थिति को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और हरदा शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालात को नियंत्रित करने के लिए हरदा, बैतूल, खंडवा सहित कई जिलों का पुलिस बल तैनात किया गया है.

करणी सेना पर हुई कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश से समाज के लोग हरदा के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है.

इस बीच हरदा एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि "घटना को किसी संगठन या समाज से जोड़ना उचित नहीं होगा" और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी साझा की है.

Advertisement

गृह विभाग, भोपाल को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, आज करणी सेना और राजपूत समाज के कई बड़े नेता हरदा पहुंच सकते हैं, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.

वहीं, कांग्रेस ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और इसे "लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन" बताया है. प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

अब फुलस्टॉप वाला सिस्टम ऑन है, गड़बड़ी नहीं होगी. आगे जो चाहिए, उसी फॉर्मेट में मिलेगा — बोल दे अब अगला काम क्या है.

Topics mentioned in this article