Operation Sindoor के नाम के प्रोडक्ट छाए, यहां पेट्रोल पंप पर मिल रहा डिस्काउंट

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभक्ति की भावना को बाजार में भी भुनाया जा रहा है. टी-शर्ट, गैजेट एक्सेसरीज और पेट्रोल पंप पर डिस्काउंट ऑफर जैसे प्रोडक्ट्स पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और थीम का उपयोग किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की गर्जना सुन देश की नस-नस में राष्ट्रभक्ति का रक्त दौड़ पड़ा है, लेकिन जहां भावना है, वहां ब्रांडिंग है, जिसे अब बाजार ने भी लपक लिया है. देशभक्ति अब सिर्फ दिल की बात नहीं, टी-शर्ट और पेट्रोल पंप के डिस्काउंट बोर्ड की भी बात है. पहले दिन से ही "ऑपरेशन सिंदूर" का लोगो देशवासियों के मन का लोगो बन गया है. जनता की पसंद देख कंपनियों की आंखों में चमक और जेब में प्लानिंग उतर आई है.

भोपाल के बाजार में टी-शर्ट, गैजेट एसेसरीज और तेल कंपनियों के ऑफर सब 'शौर्य' में सराबोर हैं. पेट्रोल पंप मालिकों ने भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया.

Advertisement

पेट्रोल पंप पर दिया ऑफर

पेट्रोल पंप व्यवसायी विक्रम कुशवाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हम बेहद खुश थे. पहलगाम की घटना के बाद से ही सोच रहे थे कि बदला कब लिया जाएगा. अब बदला लेते ही हमने अपनी खुशी का इजहार किया ओर पेट्रोल पंप पर ऑफर घोषित कर दिया.

Advertisement

मोबाइल कवर और चाबी के छल्लों पर सिंदूर

पेट्रोल पंप के अलावा मोबाइल कवर के साथ चाबी के छल्लों पर भी सिंदूर छाया हुआ है. दुकानदार कह रहे हैं कि अगर जनता की मांग है तो हम सप्लाई कर रहे हैं.

Advertisement

बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे कारोबारी जमीनी ट्रेंड को पकड़ लेते हैं. उनका काम करने का तरीका यही होता है कि ‘आपकी भावना, हमारा प्रोडक्ट.'

बाजार में सिंदूर ब्रांड

मार्केटिंग एक्सपर्ट विजय गुप्ता ने बताया कि ये सही बात है कि बाजार में सिंदूर की ब्रांडिंग ट्रेंड कर रही है, लेकिन अभी सिर्फ शुरुआत हुई है. बड़ी कंपनियां मैदान में नहीं आई हैं. अभी निचले स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर की ब्रांडिंग कस्टमाइज लेवल पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- मेघालय के चेरापूंजी से इंदौर का दंपती लापता, 24 घंटे से मोबाइल बंद; किराये पर लिया दोपहिया वाहन मिला

Topics mentioned in this article