Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की गर्जना सुन देश की नस-नस में राष्ट्रभक्ति का रक्त दौड़ पड़ा है, लेकिन जहां भावना है, वहां ब्रांडिंग है, जिसे अब बाजार ने भी लपक लिया है. देशभक्ति अब सिर्फ दिल की बात नहीं, टी-शर्ट और पेट्रोल पंप के डिस्काउंट बोर्ड की भी बात है. पहले दिन से ही "ऑपरेशन सिंदूर" का लोगो देशवासियों के मन का लोगो बन गया है. जनता की पसंद देख कंपनियों की आंखों में चमक और जेब में प्लानिंग उतर आई है.
भोपाल के बाजार में टी-शर्ट, गैजेट एसेसरीज और तेल कंपनियों के ऑफर सब 'शौर्य' में सराबोर हैं. पेट्रोल पंप मालिकों ने भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया.
पेट्रोल पंप पर दिया ऑफर
पेट्रोल पंप व्यवसायी विक्रम कुशवाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हम बेहद खुश थे. पहलगाम की घटना के बाद से ही सोच रहे थे कि बदला कब लिया जाएगा. अब बदला लेते ही हमने अपनी खुशी का इजहार किया ओर पेट्रोल पंप पर ऑफर घोषित कर दिया.
मोबाइल कवर और चाबी के छल्लों पर सिंदूर
पेट्रोल पंप के अलावा मोबाइल कवर के साथ चाबी के छल्लों पर भी सिंदूर छाया हुआ है. दुकानदार कह रहे हैं कि अगर जनता की मांग है तो हम सप्लाई कर रहे हैं.
बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे कारोबारी जमीनी ट्रेंड को पकड़ लेते हैं. उनका काम करने का तरीका यही होता है कि ‘आपकी भावना, हमारा प्रोडक्ट.'
बाजार में सिंदूर ब्रांड
मार्केटिंग एक्सपर्ट विजय गुप्ता ने बताया कि ये सही बात है कि बाजार में सिंदूर की ब्रांडिंग ट्रेंड कर रही है, लेकिन अभी सिर्फ शुरुआत हुई है. बड़ी कंपनियां मैदान में नहीं आई हैं. अभी निचले स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर की ब्रांडिंग कस्टमाइज लेवल पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- मेघालय के चेरापूंजी से इंदौर का दंपती लापता, 24 घंटे से मोबाइल बंद; किराये पर लिया दोपहिया वाहन मिला