Burhanpur News : एमपी के बुरहानपुर में सालों बाद समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है. इन दिनों खरीदी केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों की तकलीफ कम नहीं हो रही. समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 4892 रुपए का मूल्य निर्धारित किया है. इससे किसानों को के चेहरे पर खुशी है. जिले के 1049 किसानों ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन कराया था. लेकिन नमी के गणित ने परेशानी बढ़ा दी है.
इस वजह से अधिक नमी हो गई
25 अक्टूबर से दो खरीदी केंद्रों पर खरीदी शुरू की गई. लेकिन किसानों की सोयाबीन फसल कटाई के समय बारिश होने के चलते सोयाबीन में काफी अधिक नमी हो गई है. खरीदी केंद्र पर शासन ने 12 प्रतिशत नमी वाली सोयाबीन खरीदने की गाइडलाइन तैयार की है. लेकिन किसानों की सोयाबीन में नमी का प्रतिशत 12.5 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक पहुंच रहा है.
नाराज किसान ने किया हंगामा
जैसे-तैसे लोनी के किसान सुनिल महाजन ने अपनी सोयाबीन को सुखाया और सोमवार को रावेर रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में बने खरीदी केंद्र में अपने सोयाबीन का सैंपल ले गए, तो ग्रेडर मशीन में उनके सोयाबीन में 11.5 प्रतिशत नमी आई. खरीदी केंद्र ने मंगलवार को सोयाबीन लाने को कहा. जब किसान मंगलवार को ट्रॉली भरकर सोयाबीन लेकर खरीदी केंद्र पहुंचा कर्मचारियों ने दोबारा सोयाबीन में नमी का प्रतिशत नापा तो यह 12 प्रतिशत से अधिक पाया गया. इस पर खरीदी केंद्र ने किसान की सोयाबीन खरीदने से साफ इंकार कर दिया, जिससे नाराज किसान ने काफी हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- 3 करोड़ के खर्चे से बनेगा पिकनिक स्पॉट ! सीधी विधायक रीति पाठक ने किया भूमि पूजन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सप्ताह पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि सोयाबीन की खरीदी का मापदंड 15 प्रतिशत नमी वाली सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी. इस पर सेंट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन के प्रबंधक ओपी चौकसे ने बताया यह केंद्र सरकार की घोषणा है. राज्य सरकार का इस संबंध में हमें कोई निर्देश नहीं मिला है. फिलहाल 12 प्रतिशत नमी वाले सोयाबीन की ही समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सीएम साय ने बघेल सरकार के बनाए नियम को पलटा, अब राज्य में इस तरह से होंगे नगर निकाय अध्यक्षों के चुनाव