MP की धार्मिक यात्रा पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बोले- कर्नाटक की तरह BJP को लगेगा झटका

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'कर्नाटक में भी भाजपा ने सरकार तोड़ी थी. वहां भी हमने (कांग्रेस ने) विधानसभा चुनाव जीता और उन्हें (भाजपा) मतदाताओं ने झटका दिया.'

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मध्य प्रदेश की धार्मिक यात्रा पर Robert Vadra

MP Assembly Election : उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) में भी मतदाताओं की ओर से झटका मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि देश के केंद्र में स्थित इस राज्य में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. वाड्रा ने इंदौर में हवाई अड्डे पर न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए कहा, 'कर्नाटक में भी भाजपा ने सरकार तोड़ी थी. वहां भी हमने (कांग्रेस ने) विधानसभा चुनाव जीता और उन्हें (भाजपा) मतदाताओं ने झटका दिया.' 

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: चुनाव से पहले BJP ने लगाए राम मंदिर के होर्डिंग, शिकायत लेकर EC के पास पहुंची कांग्रेस

मध्य प्रदेश की धार्मिक यात्रा पर वाड्रा

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही कुछ होगा क्योंकि इस राज्य में उन्होंने (भाजपा) सरकार तोड़ी है. वाड्रा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं. उन्होंने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की इस प्रवृत्ति से लोग काफी परेशान हैं और वे सत्ता में बदलाव चाहते हैं. वाड्रा ने बताया कि वह उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश की धार्मिक यात्रा पर आए हैं. 

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में BJP जीतेगी 150 से ज्यादा सीटें', महाराष्ट्र से प्रचार करने आए रामदास आठवले

Advertisement

मार्च 2020 में गिर गई थी कमलनाथ सरकार

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 17 नवंबर को चुनाव होने हैं. मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार 20 मार्च 2020 को गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी.

Topics mentioned in this article