Chhath Puja: एमपी में छठ पूजा की तैयारियां तेज, मंत्री सारंग ने लिया इन व्यवस्थाओं का जायजा

Chhath Puja Arghya Preparations : छठ (Chhath Puja) के पावन पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, एमपी में भी लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर तैयारियां जारी हैं. शनिवार को नरेला में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) छठ की तैयारियों को लेकर जायजा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhath Puja: एमपी में महापर्व छठ पूजा की तैयारियां हुईं तेज, मंत्री सारंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा.

Chhath Puja Arghya Preparations In MP:  महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2024) की तैयारियों को लेकर एमपी (Madhya Pradesh) के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) ने नरेला विधानसभा (Narela Assembly) क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने छठ पूजन सूर्य कुंडों का निरीक्षण किया. मंत्री सारंग ने जल कुंडों की साफ-सफाई, स्वच्छता, शुद्ध जल व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने छठ कुंडों की सुंदरता बढ़ाने फ्लोटिंग फाउंटेन लगाने की भी घोषणा की. निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

सूर्य कुंडों का निर्माण किया गया

 नरेला विधानसभा में छठ पूजा के लिये सूर्य कुंडों का निर्माण कर घाटों का विस्तार किया गया. मंत्री सारंग ने कहा कि पूजन के दौरान व्रतियों के लिये छठ घाटों पर सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. 

फ्लोटिंग फाउंटेन लगाये जाने की घोषणा की

मंत्री सारंग ने छठ कुंडों के सौंदर्यीकरण के लिये फ्लोटिंग फाउंटेन लगाये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि छठ कुंडों के उन्नयन व सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से फ्लोटिंग फाउंटेन लगाये जाएंगे. छठ पूजन कुंडों का सदुपयोग करते हुए उनमें फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए जाएंगे. यह फाउंटेन पूजन के समय कुंड से निकाल लिये जाएंगे. वहीं, पूजन के बाद उन्हें वापस लगा दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  गौसेवकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने गोवर्धन पूजा पर किया ऐलान, MP के गौपालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड

Advertisement

सफाई का कार्य तेजी से जारी

छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं पूजन में शामिल होती हैं. ऐसे में महिलाओं की सुविधा के लिए छठ घाटों के समीप अस्थाई चेंजिंग रूम लगाए जाएंगे. साथ ही नगर निगम द्वारा चलित शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिये क्षेत्र के सूर्य कुंडों की मरम्मत एवं सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं, व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Violence : दामाद पर जड़ा थप्पड़, तो मच गया बवाल, गोली लगने से चार लोग गंभीर घायल