पन्ना में हिट एंड रन का मामला, बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना-अमानगंज सड़क मार्ग पर मजपहरा घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय भास्कर (45 वर्ष), निवासी साइंस कॉलेज के पीछे, पन्ना के रूप में हुई है. अजय भास्कर पन्ना कोतवाली में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ थे.

कैसे हुआ हादसा?

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्ना-अमानगंज सड़क मार्ग पर मजपहरा घाटी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुलिस आरक्षक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार वे बुधवार सुबह बाइक से पन्ना-अमानगंज मार्ग की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

हरदा में भी हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

मध्यप्रदेश के हरदा में भी ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसमें चालक मौके से फरार हो गया. हादसा ग्राम उड़ा की पुलिया के पास हुआ, जहां ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग नाली में गिर गए. टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान ग्राम उन्द्राकच्छ निवासी राजेश मोरी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में धौलपुर निवासी सचिन पिता रेवाराम राजपूत और बसंत पिता सूरज दोगने शामिल हैं. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार बाइक तेज गति से आ रही थी और संभवतः बाइक का हैंडल ट्रक से टकराया, जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों की मदद से घायलों को नाली से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े- 

इंदौर में बम फैक्ट्री का भंडाफोड़! हातोद में अवैध बम फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, 100 किलो बारूद जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement