Police Theft: पुलिस ही निकली चोर! 61 लाख की जब्त शराब को बाजार में बेचने का आरोप, जानें - पूरा मामला

Barwani News: सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेंधवा विधायक ने प्रेस वार्ता में पुलिस पर लगाए आरोप

Barwani Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी ने कुछ दिन पहले 61 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की थी. इसमें मकई के बोरों के नीचे अवैध शराब परिवहन करते एक कंटेनर को पकड़ा था. इसको को लेकर सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी और पांच पुलिसकर्मी पर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बाजार में शराब बेचकर अपने रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं. बड़वानी पुलिस एसपी ने कार्रवाई कर सभी को लाइन अटैच कर दिया. इसी मुद्दे को क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने उठाया है और शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

विधायक ने पुलिस वालों को घेरा

बड़वानी के सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी सहित थाने के चार पुलिसकर्मियों पर लगे शराब घोटाले के आरोपों में उक्त सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब बेचने के आरोप के साथ-साथ उक्त प्रकरण में जब्त मक्के को भी बेचने का आरोप लगा रहे हैं. विधायक ने सभी पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के बैंक खाते की जांच करने की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Big Gift: सतना को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, 93 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से चमक उठेगा जिला

Advertisement

इन धाराओं में दर्ज हो केस - विधायक मोंटू

सेंधवा विधायक ने आरोप लगाया कि सभी पुलिस कर्मियों पर धारा 34/2 और चोरी की धराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिसकर्मियों से अभियान चलवा रहे हैं. पुलिस जगह-जगह नशा छोड़ो अभियान चला रही है. वहीं, सेंधवा ग्रामीण पुलिस जब्त शराब बेच कर पुलिस की छवि धूमिल कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Topics mentioned in this article