छतरपुर में 1.5 करोड़ की अफीम पकड़ी, तस्करों तक कैसे पहुंची पुलिस ?

छतरपुर पुलिस ने हाल के महीनों में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. अब तक NDPS एक्ट के तहत 63 केस और शराब से जुड़े 2000 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छतरपुर में 1.5 करोड़ की अफीम पकड़ी, तस्करों तक कैसे पहुंची पुलिस ?

Crime : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सिर्फ 5 दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों से अफीम की अवैध खेती पकड़ी है. पुलिस ने कुल 7800 अफीम के पौधे, अधसूखी अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पहले कार्रवाई थाना बमीठा क्षेत्र में की गई.  थाना बमीठा के बाहरपुरा गांव में कुछ दिन पहले पुलिस ने तीन जगहों पर छापा मारा. वहां अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने कुल 5000 अफीम के पौधे और 131 किलो अधसूखी अफीम बरामद की. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दूसरी कार्रवाई कहाँ हुई ?

थाना चंदला की बछौन चौकी की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचमपुर में खेत पर अफीम की अवैध खेती हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति खेत की रखवाली कर रहा था. पुलिस ने खेत की तलाशी ली और वहां क्यारी में उगे हुए 2800 अफीम के पौधे बरामद किए. इनका वजन लगभग 43 किलो था और बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई. यह सब बोरे में भरकर पुलिस ने जब्त कर लिया.

Advertisement
इस मामले में खेत की रखवाली कर रहे चंद्रभान गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

अब तक कितनी कार्रवाई?

छतरपुर पुलिस ने हाल के महीनों में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. अब तक NDPS एक्ट के तहत 63 केस और शराब से जुड़े 2000 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस अब तक 52 कुंतल अफीम के पौधे, 755 किलो गांजा, सैकड़ों शीशी नशीली सिरप, सैकड़ों नशीली टैबलेट और इंजेक्शन, साथ ही 13,500 लीटर अवैध शराब जब्त कर चुकी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article