Police Recruitment Scam: आधार कार्ड में बदल दी अपनी फोटो और सॉल्वर से दिलाई परीक्षा, ऐसे हुआ पुलिस भर्ती स्कैम का खुलासा

Gwalior Job Scam: ग्वालियर जिले में पुलिस में भर्ती होने के लिए युवक ने आधार में फोटो बदलकर सॉल्वर से परीक्षा दिलाई. इसके बाद, सिलेक्शन के बाद मिस मैच में पकड़ा गया. मामले में दो साल बाद केस दर्ज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पुलिस में भर्ती को लेकर स्कैम हुआ उजागर

Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. दो साल पहले हुई आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 (Police GD Recruitment Exam) में फर्जीवाड़ा करने का मामला ग्वालियर से सामने आया है. परीक्षा में मुरैना सबलगढ़ के एक अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर किसी अन्य से परीक्षा दिलवाई थी. इसके लिए उसने परीक्षा से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया, जिसमें सॉल्वर का फोटो अपडेट कराया गया.

बार-बार कराया आधार अपडेट

परीक्षा होने के दो दिन बाद अभ्यर्थी ने फिर से आधार अपडेट कराकर अपना फोटो पुनः चस्पा करा लिया. इतना ही नहीं, परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा न जाए, इसीलिए बायोमैट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन किए गए थे, जिससे थंब इम्प्रेशन बिगड़ जाएं. जब ज्वाइनिंग का समय आया, तो डबल थंब इम्प्रेशन की जांच कराई गई. जांच कमेटी ने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक की, तो बार-बार अपडेट होना, वो भी परीक्षा के समय पर तो मामला गड़बड़ लगा.

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

मध्य प्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में आयोजित हुई थी. इसकी लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2023 को आयोजित  हुई थी. परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी  गई थी. जारी की गई सूची में मुरैना सबलगढ़ के कुतघान-देवपुर निवासी अतेन्द्र सिंह राणा का नाम भी चयनित अभ्यर्थियों में शामिल था.

Advertisement

ज्वाइनिंग से पहले सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, जिसमें राणा द्वारा परीक्षा के समय और वर्तमान में लगे फोटो मिसमैच पाए गए. इसके बाद जब इसकी आधार डिटेल देखी गई, तो पता चला कि बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन से स्पष्ट निशान नहीं आए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- लोगों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर निकले CM साय, देशभक्ति गीतों से गूंज उठा जशपुर का इलाका 

पुलिस ने की कार्रवाई

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एसएएफ की 13वीं बटालियन के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने सेनानी 13वीं वाहिनी के पत्र का हवाला और जांच रिपोर्ट सौंपकर माधौगंज थाने में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी पर मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अतेन्द्र सिंह की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- Land Dispute Murder: जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, सीहोर जिले में एक की मौत