Gwalior : ग्वालियर के पटेल नगर में देर रात एक स्पा सेंटर और मसाज पार्लर पर छापा पड़ा जिसमें जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लड़कियां, दो ग्राहक और एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि यह स्पा केवल नाम का मसाज सेंटर था. यहां देह व्यापार हो रहा था. पुलिस जब लड़कियों और ग्राहकों को लेकर दोबारा स्पा पहुंची तो वहां मिले सामान ने सबको चौंका दिया. वहां के सभी बेडरूम में गुप्त CCTV कैमरे लगे हुए थे. जिस हिसाब से कैमरे लगे हुए थे... उस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां आने वाले ग्राहकों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाते थे. इस स्पा सेंटर का नाम 'द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी' है.
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
जांच में बड़ी मात्रा में कंडोम (कुछ इस्तेमाल किए हुए) और काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं. पुलिस को एक पेटी में हिसाब-किताब की डायरी, मोबाइल और नकद रुपए भी मिले. पुलिस जांच में सामने आया कि यह सेक्स रैकेट पिछले चार महीनों से ग्वालियर में सक्रिय था. लड़कियों को दिल्ली, बंगाल, UP (आगरा, मथुरा) और ग्वालियर से लाकर यहां काम पर रखा जाता था. पूछताछ में पता चला कि इन लड़कियों को एक ग्राहक से 1,000 रुपये मिलते थे.
कौन चला रहा था सेंटर ?
इस रैकेट को मैनेजर देवेंद्र शर्मा चला रहा था. वह यहां 25,000 रुपये सैलरी पर काम करता था. स्पा का असली मालिक प्रतेश चौरसिया है, जिसने यह जगह किराए पर दी थी. जांच में यह भी सामने आया कि गुप्त कैमरों से रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा सकता था. पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में ये सामने आया कि ग्वालियर में चार महीने से ये सेक्स रैकेट चल रहा था. पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी. इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने पांच कॉल गर्ल्स, दो ग्राहक (संकेत बंसल और देवेंद्र गुर्जर), मैनेजर और संचालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही स्पा से आपत्तिजनक सामग्री, नकद रुपये और डायरी जब्त की गई है. SP ग्वालियर ने कहा है कि इस मामले के बाद अब शहर के सभी स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी स्पा सेंटर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.