Ashoknagar News: अशोकनगर के सेहराई थाने के बम्मन खिरिया गांव में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने सेहराई थाना प्रभारी पर पैसे लेकर पीड़ितों की सुनवाई न करने का आरोप लगाया और पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM) व एसडीओपी (SDOP) ने ग्रामीणों को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह तुरन्त एफआईआर (FIR) में आरोपियों के नाम बढ़ाकर एक्शन की मांग करते नजर आए.
कब से कब तक जाम रहा NH?
अशोकनगर में शाम 6 बजे से चालू हुआ चक्काजाम रात को ढेड़ बजे तक चला. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जब लिखित में कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद, विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ. वहीं जाम के दौरान महिलाएं देर रात तक शव को सड़क पर रखकर वहीं बैठी हुई नजर आईं. इस तरह साढ़े सात घण्टे तक नेशनल हाइवे पर चक्काजाम रहने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्या है मामला?
पिछले बुधवार की रात में बम्मनखिरिया गांव में दो पक्षों में लड़ाई हुई और यहां जमकर हवाई फायर भी हुए थे. पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्रवाई करते हुए गंभीर रूप से घायल मृतक पप्पू लोधी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था और उसके बाद जिला अस्पताल से इसको भोपाल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. उसके बाद गुस्साए परिजनों ने न केवल घण्टों नेशनल हाईवे को जाम कर दिया बल्कि पुलिस पर भी दूसरे पक्ष से पैसा लेकर पीड़ितों की सुनवाई न करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि "घटना के समय सेहराई थाने की पुलिस मौजूद थी और उनके सामने ही घर में घुसकर मारपीट की साथ ही जमकर फायरिंग भी की इसके बबाजूद पुलिस ने हम पर ही ज्यादा धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस का क्या कहना है?
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों की ओर से लोग घायल हुए थे, इसलिये दोनों पक्षो पर मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video
यह भी पढ़ें : Viral Video: कोर्ट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे! जानिए किस बात पर मच गया बवाल