Violence : मऊगंज में तिलक के दौरान हिंसा, नशे में धुत युवकों ने महिला को डंडों से पीटा; हालत गंभीर

Violence In Mauganj : तिलक में तबाही मची है. खुशियां का माहौल हिंसा में तब्दील हो गया. मारपीट का ये मामला आया मऊगंज से. जहां, नशे में धुत युवकों ने एक महिला को डंडे से बुरी तरह पीटा है. ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गुस्सा बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तिलक में तबाही: मऊगंज के घूरेहटा बड़ा टोला में जश्न के बीच बवाल.

Violence Broke Out During Tilak Ceremony : मऊगंज जिले के घूरेहटा बड़ा टोला में शनिवार रात एक तिलक समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खुशी का माहौल हिंसा में बदल गया. समारोह में शामिल गुलाब कली साकेत नामक महिला पर नशे में धुत युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया.

गुलाब कली अपने पड़ोसी के घर आयोजित तिलक कार्यक्रम में शरीक होने गई थीं. इसी दौरान कुछ युवक एक अन्य युवक की पिटाई कर रहे थे. जब गुलाब कली और अन्य महिलाओं ने हस्तक्षेप कर झगड़ा रोकने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने महिलाओं पर ही डंडों से हमला कर दिया.

गुलाब कली के सिर पर गंभीर चोट आई

हमले में गुलाब कली के सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई.घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मऊगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देख रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया. इस हिंसक घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें- Hi-tech court : सीएम मोहन ने दिया रीवा को अहम तोहफा, MP के पहले 'हाईटेक कोर्ट' का किया लोकार्पण

Advertisement

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

मऊगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं होते और नशे पर नियंत्रण के लिए प्रशासन क्या ठोस कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन है एमपी का ये नन्हा बॉक्सर? गोवा में होगा चौथी क्लास के उमर का अहम मुकाबला

Topics mentioned in this article