खेत में रहस्यमयी तिजोरी मिलने से सनसनी, नहीं खुल पा रहा ताला; अंदर क्या रखा पुलिस के लिए बना पहेली

Maihar News: मैहर जिले के एक खेत में रहस्यमयी तिजोरी मिलने से हड़कंप मच गया है. तिजोरी को कोई खोल नहीं पाया है. पुलिस ने तिजोरी को कब्जे में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक खेत में रहस्यमयी तिजोरी मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह तिजोरी हाईवे किनारे एक खेत में मिली, जिसे कुछ संदिग्ध लोग खोलने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत अमदरा थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तिजोरी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया. यह घटना मैहर जिले के भरौली गांव में शनिवार रात की है.

रात 10 बजे संदिग्ध गतिविधियां दिखीं

भरौली गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने शनिवार रात करीब 10 बजे खेत में हलचल देखी. खेत में कुछ लोग छिपकर किसी चीज को खोलने का प्रयास कर रहे थे. ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. अमदरा थाने की पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही वहां मौजूद संदिग्ध लोग भाग खड़े हुए.

Advertisement

ग्रामीणों ने की पुलिस की मदद

चश्मदीदों के अनुसार, खेत में 4-5 लोग छिपे हुए थे और किसी भारी चीज को खोलने की कोशिश कर रहे थे. जब ग्रामीणों ने आवाज लगाई तो वे सभी तिजोरी छोड़कर भाग गए. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उन्हें भारी-भरकम लोहे की तिजोरी मिली. तिजोरी इतनी भारी थी कि इसे गाड़ी में रखने के लिए कई लोगों की मदद लेनी पड़ी.

Advertisement

तिजोरी को सील कर जांच शुरू

अमदरा पुलिस ने तिजोरी को थाने ले जाकर सील कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार किया है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तिजोरी किसकी है और इसमें क्या मौजूद है.

Advertisement

तिजोरी में क्या हो सकता है?

स्थानीय लोगों के बीच तिजोरी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इसमें सोने-चांदी के बिस्किट, आभूषण या अन्य कीमती सामान हो सकता है. हालांकि पुलिस ने अब तक तिजोरी को नहीं खोली है, इसलिए इसके अंदर क्या है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- Mauganj Violence: 8 माह बाद रिटायरमेंट, खुश था परिवार... तिरंगे में लिपटा पहुंचा ASI रामचरण का शव देख टूट गए परिजन

तिजोरी पर अब तक किसी ने दावा नहीं किया

थाना प्रभारी संजय दुबे के अनुसार, अब तक किसी व्यक्ति ने तिजोरी पर अपना दावा पेश नहीं किया है. पुलिस आस-पास के इलाकों में चोरी या लूट की किसी वारदात की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह तिजोरी कहां से आई और किसकी है.

गांव में फैली सनसनी

रहस्यमयी तिजोरी मिलने के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आखिर तिजोरी में क्या रखा है और इसे कौन लोग खोलने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.

Topics mentioned in this article