MP News: नदी किनारे पड़ी मिली स्कूटी और लाश, शरीर पर थे गहरे घाव

Madhya Pradesh News: रीवा जिले में बीहर नदी के पास एक शव मिला है, जिस पर गहरे घाव के निशान है. उस पर चाकू से हमला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बीहर नदी किनारे सिविल लाइन पुलिस को एक युवक और स्कूटी के पड़े होने की खबर मिली थी. पुलिस ने युवक को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उसके शरीर में कई जगह चाकू लगने के गहरे घाव हैं. वहीं, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने नदी किनारे स्कूटी गिरी देखी, पास जाकर देखने पर एक युवक भी पड़ा हुआ मिला. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

दुकान पर करता था काम

परिजनों के अनुसार, युवक विकास यादव रीवा के खन्ना चौराहे के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करता था. वह रोज सुबह घर से 11 बजे दुकान जाता और देर रात वापस लौटता था. उन्होंने कहा कि युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जो सामान्य दुर्घटना से ज्यादा गंभीर प्रतीत हो रहे हैं. परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है. उनका कहना है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए दुर्घटना की बात हजम नहीं हो रही.

Advertisement

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध जरूर है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. "हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक वहां कैसे पहुंचा और किसके साथ था. कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लाइव आकर 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, बोला- पापा, मुझे जंगल में खोज लेना

Topics mentioned in this article