बैतूल में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, महिला दलाल समेत चार गिरफ्तार; आपत्तिजनक हाल में मिले लोग

Betul Sex Racket: बैतूल पुलिस ने घर में चल रहे सेक्स रैकेट (देह व्यापार) का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस को दो महिला और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की शाहपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई भौंरा के पटेल वार्ड में स्थित एक रिहायशी मकान में की गई, जहां दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मकान की घेराबंदी कर छापा मारा. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में चार लोग शामिल हैं. जबलपुर की एक महिला को पीड़िता माना गया है.

नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि घर मालिक ही इस रैकेट का संचालन कर रहा था. पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. शाहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और यह मामला अब जांच के दायरे में है. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट कार्यालय में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास, सुरक्षा कर्मियों ने बचाया तो बताई जान देने की वजह

Advertisement
Topics mentioned in this article