Mauganj Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापाता होने की शिकायत की थी. पुलिस को उसका शव बहुत जलप्रपात से मिला था. इसके बाद मामला रेप और आत्महत्या का सामने आया था. पुलिस पूरे मामले में लगातार जांच कर रही थी. इसी बीच, सोमवार को मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती का प्रेमी बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
4 जून को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. चार दिन बाद, 8 जून को बहुती प्रपात क्षेत्र में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान परिजनों ने टैटू और कपड़ों से की.
जांच में सामने आया कि कुलदीप जायसवाल नामक युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे नजरअंदाज कर बुरहानपुर भागने का रास्ता चुन लिया. मानसिक तनाव और निराशा के बीच पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जब आरोपी का मोबाइल खंगाला गया, तो उसमें मृतिका के अश्लील वीडियो और फोटो मिले, जो मामले को और गंभीर बना गए.
परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने करीब 200 लोगों के साथ थाने का घेराव किया और न्याय की मांग की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद भीड़ तो हट गई, लेकिन जांच की रफ्तार बढ़ गई और नतीजा ये निकला कि आरोपी अब जेल में है.
ये भी पढ़ें :- Dog Bite: डॉग बाइट के एक दिन में 30 से ज्यादा मामले, जिला अस्पताल में कम पड़ रहे रेबीज के इंजेक्शन!
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन के बाद मऊगंज थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और बीएनएस की धारा 108, 66 एवं पॉक्सो एक्ट की धाराएं 5/6 में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: दो स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, महिला ने युवक को चप्पल से पीटा, Video Viral