PM Modi MP Visit: पीएम मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश प्रवास पर जाएंगे, तैयारी में जुटी मोहन सरकार

PM Modi Madhya Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi Madhya Pradesh Visit: होलकर राजवंश की अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भोपाल (Bhopal) में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) हिस्सा लेने वाले हैं. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के समत्व भवन में अधिकारियों की एक बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मध्य प्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं समयबद्ध और समुचित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे.

Advertisement

देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल

पीएम मोदी के इसी प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह के आयोजन को लेकर गठित समिति की बैठक संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई का धर्मनिष्ठ जीवन, जनसेवा, सुशासन और राजधर्म की मर्यादा, हमारे शासन की पथप्रदर्शक है. हमारी सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष को प्रदेशभर में जनभागीदारी से व्यापक स्तर पर मनाते हुए, उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Cambridge International: कौन हैं प्रोफेसर उपासना महंता, जिन्हें ‘कैम्ब्रिज इंटरनेशनल' ने विशेष अंतरराष्ट्रीय शिक्षा परिषद में किया है नियुक्त

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार 20 मई को अहिल्या माता के 300वें जयंती वर्ष के समापन अवसर पर उनके जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को समर्पित राजवाड़ा इंदौर में कैबिनेट बैठक का आयोजन करने जा रही है, जहां प्रदेश के विकास एवं लोककल्याण से संबंधित विभिन्न निर्णय लिए जाएंगे. राज्य में देवी अहिल्याबाई पर केंद्रित कार्यक्रमों के आयोजन पर सरकार का जोर है. मंत्रिमंडल की 20 मई को इंदौर में बैठक हो रही है. इससे पहले मंत्रिमंडल के सदस्य इंदौर के सर्राफा बाजार में जाएंगे और वहां के खानपान का आनंद लेंगे.

यह भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाई, बछड़े को गोद में उठाया, फिर महिलाओं को अपने हाथों से खिलाया निवाला

Topics mentioned in this article