Highlights: पीएम मोदी ने MP को 50,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और इसमें करीब 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे. पीएम मोदी 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अधिकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं.

 PM Modi MP Highlights

  • बीना, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी ने देखा है कि कैसे भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय देश के लोगों को जाता है. यह 140 करोड़ लोगों की सफलता है."
     
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
  • मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी. इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है... आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है.''
  • बीना, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे राज्य के लोगों से मिलने और मिलने का अवसर देने के लिए मैं शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. आज हम 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. हमारे देश में कई राज्यों का बजट भी 50,000 करोड़ रुपये नहीं है..."
  • PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास.
  • पीएम मोदी बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
     
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
  • मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना पहुंचे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
     
  • प्रधानमंत्री मोदी बीना पहुंच गए हैं. वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
  • पीएम मोदी भोपाल स्टेट हैंगर से बीना के लिए MI -17 हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.
  • प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत.
  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी. पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी.''
  • मध्यप्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कांग्रेस शासित राज्य के अपने दौरे में रेल क्षेत्र की करीब 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे.