PM Modi Madhya Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (23 फरवरी) को दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. 23 फरवरी को भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन सोमवार (24 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) का शुभारंभ करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 25 फरवरी तक चलेगा. समिट का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी बिहार के भागलपुर रवाना हो जाएंगे.
यहां जानें पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी रविवार को सुबह 11:20 बजे दिल्ली से विमान के जरिए खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 12:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. प्रधानमंत्री 12:35 बजे MI हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका हेलीकाप्टर 12:55 बजे लैंड करेगा.
प्रधानमंत्री 1 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वह चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों का फ्री में इलाज किया जाएगा. अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे.
बागेश्वर धाम में सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद
बागेश्वर धाम में सुरक्षा के मद्देनजर 100 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, 2500 पुलिसकर्मी, 25 आईपीएस और 100 अफसर तैनात रहेंगे. धाम में सुरक्षा-व्यवस्था पहले से ही स्पेशल फोर्स एसपीजी ने संभाल ली है. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी दो बजे बागेश्वर धाम से रवाना हो जाएंगे और 2:05 बजे गढ़ा हेलीपेड पहुंचेंगे. 2:10 बजे पीएम खजुराहो एयरपोर्ट के लिए MI हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे.
लगभग साढ़े 3 बजे पहुंचेंगे भोपाल
2:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. प्रधानमंत्री 2:35 बजे अपने विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे और 3:35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. भोपाल पहुंचने के बाद, पीएम मोदी शाम 6:15 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में रहेंगे. इसके बाद वह नाइट हाल्ट के लिए राजभवन जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (IGRMS) में 24 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस, GIS) का शुभारंभ करेंगे. इस शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योग नेता और नीति निर्माता भाग लेंगे.
भोपाल में सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद
संग्रहालय में वीवीआईपी (VVIP) के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे. 25 आईपीएस सहित लगभग 5 हजार से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.
ये भी पढ़ें- GIS Traffic Advisory: 23 और 24 फरवरी को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जाम की मुसीबत से बचना है तो पढ़ लें एडवाइजरी
समिट में होंगे ये विशेष सत्र
मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया जा रहा है. इस समिट विभागीय शिखर सम्मेलन शामिल होंगे, जिनमें से फार्मा और चिकित्सा उपकरण, परिवहन और रसद, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई आदि पर विशेष सत्र शामिल हैं. इसमें वैश्विक दक्षिण देशों के सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र और प्रमुख भागीदार देशों के लिए विशेष सत्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय सत्र भी शामिल होंगे.
समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. ऑटो शो में मध्य प्रदेश की ऑटोमोटिव क्षमताओं और भविष्य की गतिशीलता समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा. टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के टेक्सटाइल निर्माण में राज्य की विशेषज्ञता को उजागर किया जाएगा. "एक जिला-एक उत्पाद" (ओडीओपी) गांव राज्य की अनूठी शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा.