Pariksha Pe Charcha-7: इस वक़्त देशभर के साथ छात्र बोर्ड एग्जाम (Board Exam) की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister Narendra Modi) की परीक्षा पर चर्चा (Pariksha pe Charcha) का सातवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 11 बजे छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक और अभिभावकों से भी चर्चा करेंगे और स्टूडेंट्स को परीक्षा में बेहतर करने और निराश नहीं होने की टिप्स भी देंगे.
इस संबंध में पीएम मोदी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि कल सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए आप सभी से मिलने का इंतजार है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम् ((Bharat Mandapam) में सुबह 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह वही जगह है, जहां जी 20 शिखर सम्मेलन ((G 20 Summit) का आयोजन किया गया था .
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप भी सुभाष उत्कर्ष स्कूल में छात्रों के साथ लाइव प्रसारण देखेंगे. आपको बता दें कि छात्रों के साथ बातचीत में पीएम मोदी परीक्षा की तैयारी की चुनौतियों से निपटने के लिए टिप्स देते हैं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने MyGov पोर्टल के माध्यम पंजीकरण किया है. लगभग 4,000 लोग प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए MP और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू, दो दशक से लंबित था मामला
मध्य प्रदेश के भी लाखों छात्र इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. ऐसे पीएम मोदी का ये कार्यक्रम और इस दौरान दिए जाने वाले टिप्स उनकी परेशानी को कम करने सहायक साबित हो सकते हैं. दरअसल, ये एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें देश और विदेश दोनों के ही विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षाओं और स्कूली जीवन से संबंधित चिंताओं पर चर्चा करते हैं. परीक्षा पर चर्चा युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल तैयार करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़ी पहल 'एग्जाम वॉरियर्स' का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा में बाकी हैं सवा 2 साल, क्या फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? सुनें जवाब