GIS 2025 Inaguration: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उद्योपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में निवेश कीं संभावित क्षेत्रों की चर्चा की. समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं उकेरते हुए कहा कि भारत तेजी से ग्लोबल सप्लाई चेन के रूप में तेजी से उभर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हैं सारी संभावनाएं
समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में वो सारी संभावनाए हैं, जो उसे देश के पांचवे सबसे सफल राज्यों की श्रेणी में ला सकता है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मध्य प्रदेश में बिजली और आधारभूत संरचनाओं का अभाव था, लेकिन बीते 20 सालों में बीजेपी की सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है.
पहले खराब सड़कों के कारण लोग निवेश के लिए नहीं आते थे
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश पहले खराब सड़कों के कारण लोग निवेश नहीं करते थे, लेकिन आज का दौर है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड ग्रोथ किया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 मेंं मध्य प्रदेश ने EV व्हीकल प्रोडक्शन के मामल में 90 फीसदी का ग्रोथ किया है.पीएम मोदी ने इसके लिए सीएम मोहन की सराहना की.
मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के ग्रोथ की सराहना की
मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के विकास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में 5 लाख से अधिक किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है. मध्य प्रदेश में लॉजिस्टिक्स से जुड़े क्षेत्र में हुए ग्रोथ की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया.
फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए तेजी से हो रहा काम
बीते दो दशक में मध्य प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश की चर्चा करते हुए प्रधानमंंत्री ने रीवा सोलर पार्क और प्रदेश के 300 से अधिक इंडस्ट्रियल जोन (SEZ) के बार में बताया. औद्योगिक विकास के लिए जल सरंक्षण को बेहद जरूरी बताते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि एमपी में जल संरक्षण के साथा-साथ रिवरलिंकिंग पर तेजी से काम हो रहा है.