PM Modi in Bhopal: सिंदूर थीम पर आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, इंदौर मेट्रो का भी करेंगे लोकार्पण

भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को एक भव्य महिला सम्मेलन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. खास बात यह है कि इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी बीजेपी ने अपनी महिला पदाधिकारियों को सौंपी है और थीम सिंदूर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi Bhopal Visit Update: भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. आयोजन की थीम 'सिंदूर' रखी गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा की महिला पदाधिकारियों के पास है. संभावना है कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा महिलाएं जुट सकती हैं.

कार्यक्रम में हर मंडल से 20 महिलाएं बुलाई जाएंगी. वहीं, पीएम मोदी के आने की तैयारियों को लेकर काम जारी है. फिलहाल सम्मेलन स्थल पर हैलीपैड बनाया जा रहा है. वहीं, सीएम मोहन यादव भी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा में 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिनमें 1500 महिला पुलिसकर्मी रहेंगी.

सिंदूरी साड़ी पहनेंगी महिलाएं

अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके को यादगार बनाने के लिए बीजेपी अपने कोर वोटर्स को एकजुट करने जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी भोपाल की जमीन पर महिला शक्ति के बीच मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में 620 महिलाएं सिंदूरी साड़ी पहनी होंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम में भोजन, वाहन, मंच संचालन सभी तरह की जिम्मेदारियां महिलाओं के पास होगी. आयोजन 6 सदस्यीय महिला समिति की निगरानी में किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि 31 मई को पीएम मोदी राजधानी भोपाल पधार रहे हैं. महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी बनाना और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है .

Advertisement

भोपाल को सौपेंगे कई परियोजनाएं

इस मौके पर प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी करेंगे. पीएम मोदी इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना (Indore Metro Rail Project) का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा भोपाल से ही वर्चुअली उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.  

भोपाल के कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि जो भी एसोपी है, उसको ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं. चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. हैलीपेड आयोजन स्थल पर होगा, ताकि यातायात व्यवस्था ना बिगड़े.

Advertisement
Topics mentioned in this article