PM मोदी बड़े वैश्विक नेता के तौर पर उभरे, बढ़ रहा प्रभाव - बोले मंत्री विश्वास सारंग

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि उनकी सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. इस पर भी विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM मोदी बड़े वैश्विक नेता के तौर पर उभरे, बढ़ रहा प्रभाव - बोले मंत्री विश्वास सारंग

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि PM मोदी की सोच और नीतियों की वजह से ही आज पूरी दुनिया उन्हें एक बड़े वैश्विक नेता के रूप में देख रही है. सारंग ने IANS से बात करते हुए कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत की नई पहचान बन रही है और उनका प्रभाव दुनिया भर में बढ़ रहा है. ये दौरा भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दो बड़ी शक्तियां हैं, जिनका साथ आना दुनिया में शांति का नया दौर शुरू कर सकता है. इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और वैश्विक सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी.

सारंग ने अमेरिका द्वारा आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को भारत के लिए बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि ये भारतीय विदेश नीति की जीत है. भारत अब दुनिया में अपनी बात मनवा रहा है और राणा का प्रत्यर्पण इसका बड़ा उदाहरण है. यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का नतीजा है और हमें इस पर गर्व है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

•  संगम घाट पर पूजा के बाद गौतम अदाणी ने कहा- अद्भुत अनुभव, देखें तस्वीरें

•  Video : गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, CM योगी समेत कई साधु-संत रहे मौजूद

OBC आरक्षण पर भी बोले विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि उनकी सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. इस पर भी विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा OBC के नाम पर राजनीति करती आई है और वह कभी नहीं चाहती कि OBC को आरक्षण मिले. उन्होंने भरोसा दिलाया कि BJP सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से अपनी बात रखेगी और OBC समुदाय के अधिकारों की रक्षा करेगी.

Advertisement

•  Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल

• महाकुंभ में जाने से पहले जानिए, क्या है सही रूट ? कब होंगे कौन-से धार्मिक कार्यक्रम