Diwali 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) धनतेरस (Dhanteras 2024) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमचवासी को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम ने 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) में नवनिर्मित वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज (Virendra Kumar Saklecha Medical College) का वर्चुअल लोकार्पण किया. करीब 255 करोड़ से अधिक की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज से लोगों की काफी उम्मीदें है.
जिला में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
दरअसल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण होने के बाद क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया नीमच में मौजूद रहे.
दिवाली से पहले सरकार ने दी सौगात
बता दें कि नीमच में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर शहर और जिले के लोगों ने काफी संघर्ष और आंदोलन किया है. मेडिकल कॉलेज की मांग में कई दिनों तक जिले वासियों ने नीमच जागरण मंच के बैनर तले विरोध प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन किया. तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बाद में शिवराज सरकार और जनप्रतिनिधियों को जगाने का काम लोगों ने किया. इस दौरान जिला बंद भी कराया गया. हालांकि दिवाली (Diwali 2024) से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने नीमच शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है.
ये भी पढ़े: दिवाली पर 81 लाख किसानों को मोहन सरकार का तोहफा, खाते में 1624 करोड़ ट्रांसफर