Shahdol : PM मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक 'प्रधानमंत्री आवास योजना' गरीब परिवारों के जीवन में खुशियां ला रही है. मध्य प्रदेश के शहडोल में इस योजना के कारण न केवल गरीब परिवारों को पक्का मकान मिल रहा है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है. लाभार्थी सुनीता सोंधिया ने बताया कि उन्हें इस योजना का फायदा मिला है. पहले उनके घर की हालत खराब थी और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब इस योजना की मदद से उनका घर पहले से बेहतर हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस योजना के बारे में पार्षद से पता चला और यह जनता के लिए बहुत अच्छी योजना है.
लोगों ने बताया- कैसे लिए योजना का लाभ
मनोज गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने TV पर इस योजना के बारे में सुना और इसके तहत अपने कच्चे मकान को पक्का कराया. उन्होंने PM मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पहले ऐसी योजनाएं नहीं थीं जिससे गरीबों को काफी दिक्कत होती थी.
क्या बोले योजना से जुड़े लोग ?
कीर्तिसागर वंशकार ने भी इस योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजना की प्रक्रिया आसान थी और सरकारी मदद से उनका घर मजबूत बन गया. उन्होंने PM मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के भले के लिए सोचते हैं.
कई बेघर परिवारों का मिला घर
शहडोल नगर पालिका परिषद के CMO अक्षत बुदेला ने बताया कि इस योजना को तीन भागों में बांटा गया था. अब तक 3,200 परिवारों को इसका लाभ मिला है और 80% मकान पूरे हो चुके हैं. बाकी लोगों को भी साल के अंत तक इसका लाभ दिलाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहडोल की आबादी करीब 15-16 हजार है जिसमें से 20% से ज़्यादा लोगों को आवास मिल चुका है. इस योजना ने कई परिवारों के जीवन स्तर में सुधार किया है.
ये भी पढ़ें :
हरदा में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का चला जादू ! जानें PM मोदी से क्या बोले लाभार्थी ?