Gwalior News: नगर निगम अधिकारियों के फोटो टॉयलेट पर चिपकाये, लिखा-ये हैं नगर निगम के 'सौरभ शर्मा'

Gwalior Viral News: ग्वालियर में एक पब्लिक टॉयलेट में कुछ लोगों ने एक पोस्टर चिपकाया. इस पोस्टर में नगर निगम के सिटी प्लानर को सौरभ शर्मा बताया गया और उसपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पब्लिक टॉयलेट में लगाए नगर निगम अधिकारी के पोस्टर

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में एक टॉयलेट पर लगे रंगीन पोस्टरों ने पूरे प्रशासन, खासकर नगर निगम में हड़कंप मचा दिया हैं. इस पोस्टर में नगर निगम के सिटी प्लानर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में किसी व्यक्ति ने प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पोस्टर चिपका दिए हैं. इसमें उसने पवन सिंघल को सौरभ शर्मा कहकर संबोधित किया है.

पब्लिक टॉयलेट में लगा पोस्टर

नगर निगम सिटी प्लानर पर लगाए गए आरोप

टॉयलेट पर चिपके इस पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि, पवन सिंघल परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह अवैध वसूली कर रहे हैं. इस कथित भ्रष्टाचार में उनके भाई शशि भूषण सिंघल और दोनों बेटे अंशुल और अंकित सिंघल भी शामिल बताए गए हैं. कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अंकुर गुप्ता और चार टीसी -दीपक सोनी, आकांशु मल्होत्रा, मनीष शिवहरे और संजय गोयल भी इस अवैध कार्य में लिप्त होकर उनका सहयोग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- इतिहास के सबसे लंबे जाम से 26 दिन बाद मिली राहत, MP-UP Border पर ऐसे खुला ट्रैफिक

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

इस पोस्टर के लगने की चर्चा थोड़ी ही देर में पूरे शहर में होने लगी. इस पोस्टर के वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के संज्ञान में भी लाया गया. हालांकि, नगर निगम का कोई भी अफसर इस मामले में कुछ भी कहने को राजी नहीं है. उधर, पूरे शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह पोस्टर किसने चिपकाए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur STF Action: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ रुपये का गांजा, विस्फोटक और वन्य जीव के अवशेष किए गए बरामद

Topics mentioned in this article