Phool Singh Baraiya Net Worth: मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. उनके बयान ने न सिर्फ भाजपा नेताओं को, बल्कि महिला संगठनों को भी खुला विरोध करने पर मजबूर कर दिया है. रेप जैसे जघन्य अपराधों को लेकर दी गई उनकी तथाकथित थ्योरी जितनी बेहूदी है, उतना ही चौंकाने वाला साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल उनका संपत्ति विवरण भी है. हलफनामे के मुताबिक, विधायक पर करोड़ों रुपये का कर्ज दर्ज है, जबकि वे तीन बंदूकों के मालिक भी हैं.
फूलसिंह बरैया की संपत्ति
फूलसिंह बरैया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर्चा दाखिल कर बताया कि उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 30,29,697 रुपए है, जिसमें 4 लाख 10 हजार रुपए के हथियार हैं. 20 हजार रुपए की एक 12 बोर की बंदूक, 50 हजार रुपए की एक 315 बोर बंदूक और 1 लाख 20 हजार रुपए रिवाल्वर है. इसके अलावा फूलसिंह बरैया के पास 60 लाख रुपए की जमीन और 1 करोड़ 20 लाख रुपए का अपार्टमेंट है. अचल संपत्ति का मूल्य कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: फूलसिंह बरैया MLA ने क्यों बोला था-'मैं करवा लूंगा मुंह काला', अब खूबसूरती को बता रहे रेप की वजह, देखें VIDEO
फूलसिंह बरैया का लोन
साल 2023 के शपथ पत्र के अनुसार फूलसिंह बरैया ने 2 करोड़ से ज्यादा रुपए का लोन ले रखा है. घर खरीदने के लिए पीएनबी थाठीपुर ग्वालियर से 34 लाख 73 हजार 481 रुपए और घरेलू कार्य के लिए एलआईसी से 1 करोड़ 17 लाख 37 हजार 985 रुपए, 8 लाख 65 हजार 704 और 7 लाख 23 हजार 427 रुपए के अलग-अलग का ऋण ले रखे हैं. खुद के नाम पर कुल लोन की राशि 2 करोड़ रुपए 2 लाख 74 हजार 58 रुपए हैं. इनके अलावा पत्नी शकुंतला बरैया पर 32 लाख 69 हजार 301 और आश्रित दिव्यांशु बरैया पर 80 लाख 24 हजार 7 रुपए का एजुकेशन लोन है. हालांकि 3 साल बाद साल 2026 में फूलसिंह बरैया के लोन के विवरण में बदलाव संभव है.
फूलसिंह बरैया का परिचय व सियासी सफर
64 वर्षीय का फूलसिंह बरैया का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 20 न्यू जीवाजी नगर थाटीपुर के जगन्नाथ सिंह बरैया के घर हुआ. फूलसिंह बरैया ने साल 1988 में एमआईटीएस ग्वालियर से बीई मैकेनिकल की डिग्री हासिल की.
लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय फूलसिंह बरैया ने भांडेर उपचुनाव 2020 में भाग्य आजमाया, मगर भाजपा प्रत्याशी रक्षा संतरा सरोनिया के सामन 161 वोटों से हार गए और साल 2023 में भाजपा प्रत्याशी के घनश्याम पिरोनिया को 29 हजार 438 वोटों से हराकर विधायक बने.
फूलसिंह बरैया का विवादित बयान
एक इंटरव्यू में विधायक फूलसिंह बरैया रेप की अपनी थ्योरी समझाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया में सबसे ज्यादा रेप एससी, एसटी व ओबीसी के रेप होते हैं. रेप की थ्योरी यह है कि कोई भी, कैसे भी दिमाग का आदमी जा रहा है और उसे खूबसूरत अति सुंदर लडकी दिखी तो उसका ब्रेन वो विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है. आदिवासी-अनुसूचित जाति व जनजाति में कौनसी अति सुंदर स्त्री है. क्यों होता रेप है. उनके धर्मग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं.
वीडियो वायरल, सियासत गरमाई
फूलसिंह बरैया के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया समाज में जहर घोलने का काम रहे हैं, राहुल गांधी को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. उधर, कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया की महिलाओं पर टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने कालानी नगर में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Kalusingh Thakur: 2 पत्नी वाले BJP MLA के हनी ट्रैप की पूरी कहानी, कौन मांग रही 2 करोड़? Net Worth ने चौंकाया
फूलसिंह बरैया की सफाई, बयान हरिमोहन झा साहब का है, मेरा नहीं
अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए विधायक फूल सिंह बरैया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ''जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है. वह कथन हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं. उनकी किताब खट्टर काका में लिखा है. मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था. मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूं.