Petrol Pump Inspection: अब नहीं चलेगी पेट्रोल पंपों की धांधलीबाजी, सीएम यादव के कार्यक्रम से पहले एक्शन में आए विभाग ने कसा शिकंजा

Khadwa CM Mohan Yadav Visit: सीएम मोहन यादव का 30 जून को खंडवा में कार्यक्रम है. उनके आने से दो दिन पहले ही शहर के सभी पेट्रोल पंपों की जांच शुरू हो गई है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खंडवा में सीएम यादव के कार्यक्रम से पहले पेट्रोल पंप की जांच

MP Petrol Pump New Rules: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के दौरे से पहले ही खंडवा (Khandwa) खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शहर के करीब 17 पेट्रोल पंपों की जांच की है. खाद्य निरीक्षकों ने यहां से पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए हैं. बता दें कि रतलाम दौरे के दौरान सीएम के काफिले में शामिल वाहनों में पानी मिला डीजल डालने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद अब खंडवा प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है. सीएम डॉ. मोहन यादव 30 जून, सोमवार को खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम और दादाजी मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पेट्रोल पंप पर धांधली

जिला प्रशसान एक्शन मोड में

30 जून को सीएम मोहन यादव खंडवा में राज्य स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अधिकारियों को शहर के पेट्रोल पंपों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की करीब 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नर्सिंग एजुकेशन में अब कॉपी चेकिंग पर उठे सवाल, NSUI ने वीडियो जारी कर बताया कैसे एक मिनिट में जांचे गए 40 पेज

Advertisement

रतलाम घटना के बाद खंडवा में जांच

रतलाम में सीएम के काफिले की 19 गाड़ियों में जांच में सामने आया था कि एक पेट्रोल पंप से पानी मिला डीजल भरवाया गया था. खंडवा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि हालफिलहाल एक जिले में घटना सामने आई थी. उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा था. इसलिए इसको लेकर पहले से ही तैयारी कर ली गई है. इसी के तहत शहर के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कराई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहले माओवाद बना रोड़ा, फिर टाइगर रिजर्व ने रुकवाया काम... गरियाबंद के इस गांव में 17 साल बाद भी पक्की सड़क नहीं