Husband Wife Seperation for Dog and Cat: भारत में आमतौर तलाक लेने की ज्यादातर वजह दहेज की मांग, घरेलू हिंसा या फिर पारिवारिक तनाव होता है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तलाक मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भोपाल में शादी के 9 महीने बाद ही पति और पत्नी के रिश्ते में खाई गहरा गई और तलाक की नौबत आ गई, जिसकी वजह कुत्ता और बिल्ली बने हैं. अब दंपती ने तलाक के लिए आवदेन भी दे दिया है.
दोनों पेट लवर्स हैं और मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. पेट लवर्स होने से दोनों में दोस्ती हुई थी, फिर शादी भी कर ली.
कुत्ते बिल्ली को लेकर दोनों ने दी ये दलील
अब शादी के 9 महीने बाद पालतू जानवरों की वजह से बात तलाक तक पहुंच गई है. पत्नी का आरोप है कि पति का कुत्ता मेरी बिल्ली को बार-बार परेशान करता है और हमला भी कर चुका है. उधर, पति की दलील है कि शादी से पहले साफ कहा था कि पत्नी सभी पालतू जानवर साथ नहीं रख पाएगी. बावजूद इसके पत्नी मायके से अपनी बिल्ली ले आई, जो अब घर में रखी मछलियों पर मंडराती रहती है.
पति करता है वर्क फ्रॉम होम
पति आईटी सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम (WFH) करता है, जबकि पत्नी यूपी की मूल निवासी है. वह भोपाल में जॉब कर रही है. उसने अपने कुछ पालतू जानवर मायके में छोड़े हैं. पति का कहना है कि कई बार समझाने के बाद भी पत्नी अपनी बिल्ली छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है.
परिजनों की कोशिशों और काउंसलिंग के बावजूद दोनों की जिद ने शादी को संकट में डाल दिया है. दोनों ही अपने-अपने पालतू जानवर को लेकर इतने भावुक हैं कि किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार, मामले को दबाने वाली महिला शिक्षक सस्पेंड
क्या बोलीं फैमिली काउंसलर
भोपाल में पालतू जानवरों के प्रति दीवानगी अब एक रिश्ते के टूटने का कारण बन रही है. फैमिली काउंसलर शैल अवस्थी ने कहा कि हमारी फैमिली अकेलेपन का शिकार हो रही हैं. अकेल जीने की बात मन में आने लगी है और लोगों को लगता है कि हम पालतू जानवरों के साथ रह लेंगे. रिश्तों को लोग हल्के में लेने लगे हैं, इस वजह से तलाक के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.