रतलाम में ये किसकी शव यात्रा? 'अर्थी' उठाने वाले क्यों कर रहे नारेबाजी

Ujjain Jawar Highway: जावरा में लोगों ने ओवरब्रिज बनने के खिलाफ सिस्टम की शवयात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि जावरा में सात किमी में सात ओवरब्रिज बन रहे हैं, जिनसे व्यवसाय पर असर पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam News: उज्जैन-जावरा फोरलेन हाईवे के निर्माण को लेकर लोगों ने सिस्टम की शवयात्रा निकाली है. इस दौरान लोगों ने अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की. रतलाम जिले के जावरा निवासी लोग फोरलेन हाईवे का निर्माण होने से आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने शवयात्रा निकाल कोर्ट चौराहा क्षेत्र में सिस्टम का दहन किया. 

रतलाम जिले के जावरा में सोमवार को जावरा जन संघर्ष समिति ने सिस्टम की शवयात्रा निकाली. उनका कहना है कि सरकार उज्जैन-जावरा रोड को फोरलेन बना रही है. इसी फोरलेन में जावरा में सात ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. यह ओवरब्रिज सात किमी क्षेत्र में बनेंगे.

इससे सैकड़ों लोगों का व्यापार और व्यवसाय सहित खेती के प्रभावित होने की आशंका है. इसीलिए लोग ओवरब्रिज का विरोध कर रहे हैं.

अधिकारियों पर लगाए आरोप

लोग एमपीआरडीसी के अधिकारियों से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस डिजाइन में परिवर्तन किया जाए. आरोप है कि अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इससे परेशान होकर इन लोगों ने रतलाम में सिस्टम की शव यात्रा निकाली और जिम्मेदारों को जगाने की कोशिश की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरसों की फसल के बीच उगा रखा था अफीम और गांजा, पुलिस ने छापा मार बरामद किया भारी मात्रा में मादक पदार्थ

Topics mentioned in this article