MP Congress : मध्य प्रदेश की श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद विजयपुर के मतदाताओं का आभार करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर पहुंचे. विजयपुर में PCC चीफ कहा कि वो विजयपुर की जनता के चरण छूकर उन्हें धन्यवाद देते हैं. पटवारी ने बीजेपी सरकार और रामनिवास रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी के गुंडों ने दलित आदिवासियों पर अत्याचार किया.
रावत को नकारते हुए बड़ा सबक सिखाया
लेकिन विजयपुर की जनता जनार्दन ने आतंक का अंत करते हुए दल बदल करने वाले रामनिवास रावत को नकारते हुए बड़ा सबक सिखाया है. वहीं, जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को अपना जीत का आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें- सावधान : बाजार में आ गई नकली DAP और यूरिया, पकड़ा गया भंडार, जानें कैसे खुली पोल
'कांग्रेस की आवाज को मजबूती दी'
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर में उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को अपने चुनावी घोषणा पत्र के संकल्प के वादों को पूरा करने की याद दिलाते हुए विपक्ष में बैठी कांग्रेस की आवाज को मजबूती दी है. इसी के साथ पटवारी ने कहा है मप्र में कांग्रेस बीजेपी सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को विधानसभा का महा घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें- सीरिया में हुआ असद राज का खात्मा, जानें- कौन हैं अबू मोहम्मद अल-जुलानी जिसने कर दिखाया है ये कारनामा