विज्ञापन
Story ProgressBack

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कटनी-शहडोल रूट की 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल

Trains Cancelled: रेलवे ने कटनी से शहडोल की ओर आने-जाने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन को डायवर्ट भी किया गया है.

Read Time: 2 min
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कटनी-शहडोल रूट की 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल
प्रतीकात्मक फोटो

Cancelled Trains List: रेलवे ने कटनी-शहडोल रूट (Katni-Shahdol Route) में चल रहे विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें रद्द (Train Cancelled) कर दी है. इन ट्रेनों के रद्द होने से अब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शहडोल स्टेशन (Shahdol Railway Station) में 29 फरवरी से 10 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के चलते इस रूट से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक जोड़ी ट्रेन (अप-डाउन) गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (Gondia-Barauni Express) का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह ट्रेन अब शहडोल मार्ग से न जाकर गोंदिया-जबलपुर होते हुए कटनी आएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बता दें कि रद्द होने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से बिलासपुर-इंदौर, बिलासपुर-भोपाल, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर-रीवा, नागपुर-शहडोल, लखनऊ-रायपुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन क्रमांक 18233, 18234, 18236, 18235, 11265, 11266, 18247, 18248, 11201,11202,11751, 11752, 12535, 12536, 06617, 06618, 18213, 18214, 20971, 20972, 22169, 22170, 20828, 20827, 22830 और 22829 है. इसके अलावा भोपाल में पिट लाइन नंबर-1 के कार्य के चलते 29 फरवरी से 30 मार्च तक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी.

विंध्याचल एक्सप्रेस को भी किया गया रद्द

कटनी जंक्शन के स्टेशन मैनेजर संजय दुबे ने ट्रेनों के रद्द होने पर बताया कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मंडल में शहडोल स्टेशन पर थर्ड लाइन कंनेक्टिविटी का कार्य प्रारंभ किया गया है. जिसके चलते 29 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाले कार्य के चलते 13 जोड़ी गाड़ियां अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं, जो कटनी-मुड़वारा, कटनी-साउथ और कटनी से गुजरने वाली ट्रेनें हैं. इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कटनी-एनकेजे-शहडोल न जाकर कटनी-जबलपुर होकर जाएगी. इसके साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन में पिट लाइन नंबर-1 का रिपेयर कार्य कल से शुरू होना है, जिसके चलते 29 फरवरी से 30 मार्च तक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close