Bhopal: सुभाष उत्कर्ष स्कूल में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, शिक्षा मंत्री हुए शामिल

Pariksha Pe Charcha 2024 with PM Modi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कर्ष स्कूल में भी 'परीक्षा पे चर्चा' के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्कूल में बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देश भर की दसवीं और बारहवीं क्लास के छात्रों के तनाव को कम करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2024) की. देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान (Delhi Pragati Maidan) में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश भर के स्कूलों में दिखाया गया. 

शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने छात्रों के साथ देखा  'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सुभाष उत्कर्ष स्कूल में भी 'परीक्षा पे चर्चा' के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने स्कूल में बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा'  कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. PM मोदी के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के शुरू होने के पहले स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को परीक्षा से संबंधित टिप्स दिए और आने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में छात्र छात्राएं अभिभावक और शिक्षक गण मौजूद रहे. 

Advertisement

4 हज़ार लोगों ने लिया हिस्सा

PM मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने MyGov पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया. हालांकि कार्यक्रम में 4 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

7वीं बार हुआ प्रसारण

आपको बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम साल 2018 से शुरू हुआ. छात्रों में इस कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह रहता है और छात्र छात्राएँ साल भर इस कार्यक्रम का इंतज़ार करते हैं. PM मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सातवीं बार हुआ.

Advertisement