पहले 2023 और 2024 की पैरामेडिकल की परीक्षाएं कराई गई 2025 में, अब  स्कॉलरशिप पर भी संकट

स्कॉलरशिप न मिलने के कारण छात्र कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों का यह भी कहना है कि यदि समय पर फीस जमा नहीं हो पाई, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है. इसी डर के चलते मंगलवार को सभी छात्र कलेक्टर दरबार में पहुंचे और अधिकारियों से जल्द से जल्द स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल छात्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर 2023 और 2024 की परीक्षाएं 2025 में कराई जा रही हैं. वहीं, अब छात्र अपनी स्कॉलरशिप को लेकर भी संघर्ष करने को मजबूर हैं. लिहाजा, अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई.

दरअसल, पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे इन स्टूडेंट्स के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. लिहाजा, इससे निजात पाने के लिए अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी समस्या रखी. इन विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें एडमिशन लिए करीब एक साल बीत चुका है, लेकिन अब तक शासन द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप उनके खातों में नहीं आई है.

स्कॉलरशिप नहीं मिलने से गहराया फीस का संकट

स्कॉलरशिप न मिलने के कारण छात्र कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों का यह भी कहना है कि यदि समय पर फीस जमा नहीं हो पाई, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है. इसी डर के चलते मंगलवार को सभी छात्र कलेक्टर दरबार में पहुंचे और अधिकारियों से जल्द से जल्द स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की. इन छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोग पिछले एक साल से स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे हैं. फीस भरने की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन हमारे खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं. अगर फीस नहीं भर पाए, तो हमें एग्जाम से रोक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरने से लाइबेरियन मूल के छात्र की मौत, दो आरोपियों ने किया सरेंडर

एडीएम अनिल डामोर ने छात्र-छात्राओं की परेशानी सुनने के बाद जल्द से जल्द स्कॉलरशिप दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र-छात्रा वापस लौट आए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- रायपुर को दहलाने वाले मयंक सिंह को रायपुर ला रही है पुलिस, 24 को कोर्ट में है 'डॉन' की पेशी

Topics mentioned in this article