पन्ना टाइगर रिजर्व: MP को टाइगर के साथ तेंदुआ स्टेट बना रहा है यह पार्क, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल घने हैं, इस कारण यहां साइटिंग अच्छी होती है. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन अपने परिवार के साथ यह साइटिंग के मजे ले चुकी हैं. इस समय होटल पैक चल रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल 4  एंट्री गेट है, जिसमें मंडला और हिनौता कोर जोन के गेट हैं. जबकि अकोला बफर जोन का गेट है. यहां लोगों को कई बार सड़क के किनारे हाईवे में ही बाघ के दीदार हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Status of Leopards in India: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change, Bhupender Yadav) ने हाल ही में 29 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट (Report on Status of Leopards in India) जारी की है. रिपोर्ट से पता चला है कि देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या मध्यप्रदेश में है. आंकड़ें बताते हैं कि इस समय एमपी में 3907 तेंदुए हैं. मध्य प्रदेश को फिर से तेंदुआ स्टेट का दर्जा मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने वन्य जीव संरक्षण और प्रबंधन से जुड़े वन विभाग के अमले को बधाई दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट बनाने में सबसे अहम भूमिका पन्ना जिले ने निभाई है. जी हां! हम उसी पन्ना की बात कर रहे हैं जिसने एमपी को एक नहीं कई टाइगर (Tiger) दिए हैं, कुछ वर्षाों पहले बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में आज 80 के आस-पास बाघ हैं. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा 573 तेंदुए इसी टाइगर रिजर्व में पल-बढ़ रहे हैं.

Panna Tiger Reserve में तेंदुआ


बाघों के बाद अब तेंदुओं की संख्या के मामले में चमका पन्ना टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश का तेंदुआ स्टेट का तमगा इस बार भी बरकरार है. देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या मध्य प्रदेश में है और पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी सर्वाधिक संख्या पाई गई है. जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है. बता दें कि पहले भी जो आंकड़े आए थे उसमें भी पन्ना टाइगर रिजर्व में अधिक तेंदुए पाए गए थे और अब ताजा जारी हुए आंकड़ों में भी पन्ना तेंदुओं की संख्या के मामले में टॉप पर है. इससे न केवल पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन बल्कि जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल है.

Advertisement

गिद्धों का भी हो रहा है बेहतर संरक्षण

पन्ना टाइगर रिजर्व को देश-दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि यहां पर गिद्धों की भी अच्छी संख्या है, इनके साथ-साथ तेंदुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इस बार के आंकड़ों के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे अधिक 573 तेंदुए रिकॉर्ड किए गए हैं. सर्वे के अनुसार सर्वाधिक तेंदुआ पन्ना टाइगर में पाए गए हैं जिसमे 256 तेंदुआ पैंथर टाइगर रिजर्व में है जबकि 315 तेंदुआ रिजर्व के अंदर-बाहर होते रहते हैं.

Advertisement
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व बृजेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि पूर्व में पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों के लिए जाना जाता था. लेकिन अब यह क्षेत्र तेंदुओं के लिए अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने बताया कि गिद्धों की भी यहां कई प्रजाति दर्ज की गई है. इन्हीं आकर्षणों की वजह से पन्ना में दूर-दूर से सैलानी टाइगर रिजर्व घूमने के लिए आ रहे हैं. पिछले वर्ष अकेले नवंबर में करीब 1 लाख टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आए थे जोकि अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है.

पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल घने हैं, इस कारण यहां साइटिंग अच्छी होती है. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन अपने परिवार के साथ यह साइटिंग के मजे ले चुकी हैं. इस समय होटल पैक चल रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल 4  एंट्री गेट है, जिसमें मंडला और हिनौता कोर जोन के गेट हैं. जबकि अकोला बफर जोन का गेट है. यहां लोगों को कई बार सड़क के किनारे हाईवे में ही बाघ के दीदार हो चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NDTV पड़ताल: पन्ना हॉस्पिटल में आउटसोर्सकर्मियों के PF-वेतन में करोड़ों का घोटाला! ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया टेंडर

Topics mentioned in this article