जादू-टोने के शक में मर्डर, बुजुर्ग को बेरहमी से मार डाला

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार, हत्या का कारण जादू-टोने के शक को बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panna Crime News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के रानीगंज पुरवा गांव में 60 वर्षीय एक वृद्ध की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार, हत्या का कारण जादू टोने के शक को बताया जा रहा है.

मृतक की पहचान गांव के ही मिही लाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों को मिही लाल पर जादू टोना करने का संदेह था, जिसके चलते उनका कई बार विवाद भी हुआ था. वहीं आज सुबह, जब मृतक अपने घर सब्जी लेकर जा रहा था तो हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. 

इसलिए हुई हत्या 

परिजनों ने बताया कि आरोपियों को शक था कि मृतक के द्वारा उनके किसी परिजन पर जादू-टोना किया गया है, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब रहती है और इसी शक के चलते बृद्ध की हत्या की गई है. हालांकि मामला पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisement