विज्ञापन

Indore News: अब पाकिस्तानी बहू ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा; पति की दूसरी शादी रोकने के लिए जंग जारी

Indore News: निकिता ने जो याचिका दायर की है उसमें विक्रम नागदेव से हुई शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया है जो पाकिस्तान की ओर से जारी किया गया है. निकिता ने शिकायत में बताया कि उसका पति भारत आकर दिल्ली की एक लड़की शिवानी डिगरा से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है.

Indore News: अब पाकिस्तानी बहू ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा; पति की दूसरी शादी रोकने के लिए जंग जारी
Indore News: अब पाकिस्तानी बहू ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा; पति की दूसरी शादी रोकने के लिए जंग जारी

Indore News: इंदौर का चर्चित पाकिस्तानी सिंधी शादी विवाद में अब कराची पाकिस्तान में रह रही निकिता ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सोमवार को इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पति विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करने और दूसरी शादी से रोकने की मांग की. इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होने की संभावना है. निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव, उसकी मंगेतर शिवानी ढींगरा के साथ भारत के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर, इंदौर पुलिस कमिश्नर, सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी को भी पार्टी बनाया है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. इसके अंतर्गत विक्रम ने भारत में रहकर जो संपत्ति खरीदी है, उसकी जांच होगी. साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड वह अन्य दस्तावेज भी जांचे जाएंगे.

याचिका में क्या है?

निकिता ने जो याचिका दायर की है उसमें विक्रम नागदेव से हुई शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया है जो पाकिस्तान की ओर से जारी किया गया है. सर्टिफिकेट में विक्रम और नीकिता दोनों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है और शादी की तारीख 20 जनवरी 2020 लिखी है.

क्या है मामला?

यह विवाद नया नहीं है. मई 2025 में भी इस मामले ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब निकिता ने इंदौर की समाजिक पंचायत से सहायता मांगी थी. पंचायत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को देश से बाहर भेजने की सिफारिश की थी. उस समय कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया था कि शिकायत मिली है और ADM को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता निकिता, जो सिंध कराची की निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनकी शादी 26 जनवरी 2020 को इंदौर में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के विक्रम नागदेव से हिंदू रीति-रिवाजों से कराची में हुई थी. शादी के बाद विक्रम 26 फरवरी 2020 को उसे भारत लेकर आया. लेकिन सिर्फ कुछ महीनों बाद वह निकिता को वीजा प्रक्रिया का बहाना बनाकर 9 जुलाई 2020 को अटारी बॉर्डर पर छोड़ आया.

निकिता ने शिकायत में बताया कि उसका पति भारत आकर दिल्ली की एक लड़की शिवानी डिगरा से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है. यह भी आरोप है कि विक्रम इस दूसरी शादी के लिए निकिता को बिना तलाक दिए आगे बढ़ रहा है. निकिता को इसकी जानकारी मिली तो उसने 27 जनवरी 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: छतरपुर से लाडली बहनों के खातों में CM ने भेजे 1500 रुपये; ऐसे चेक करें 31वीं किस्त

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले

यह भी पढ़ें : IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI की फाइनल लिस्ट तैयार; IPL 2026 में इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

यह भी पढ़ें : Morena News: 'जैसे आए हो वैसे लौट जाओ' जानें-कोर्ट ने अपारिधियों से ऐसे क्यों कहा? पुलिस के डर से मांगी थी मदद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close